India News (इंडिया न्यूज़), Death of Innocent Child, चंडीगढ़ : जिला फरीदाबाद में एक मासूम बच्चे की बाल्टी में डूब जाने से मौत हो जाने का दुखद समाचार सामने आया है। जी हां, यहां एक सवा साल के बच्चे की मौत पानी से भरी बाल्टी में डूब जाने से हो गई। वह शनिवार देर शाम घर में दूसरे बच्चों के साथ कार्टून देख रहा था। इसी दौरान वह बाथरूम में चला गया। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
हादसा यहां फरीदाबाद की इंदिरा कॉलोनी में हुआ जहां जानकारी देते हुए रमन ने बताया कि उसका भतीजा आयुष बच्चों के साथ टीवी के सामने ही था। बच्चे का पिता विनय एक निजी कंपनी में काम पर गया हुआ था जबकि मां घर पर ही रसोई में काम कर रही थी कि इसी बीच आयुष बाथरूम में चला गया और पानी की बाल्टी में आधा लटक गया। देखते ही मां ने घर में चीख पुकार शुरू कर दी।
तुरंत बच्चे को बाहर निकाला गया लेकिन उस दौरान वह बेसुध था। अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया। परिजनाें का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें : Major Road Accident in Sonipat : तेज रफ्तार कार चालक ने 4 नेपालियों को कुचला, मौत
यह भी पढ़ें : Animal Insurance : प्रदेश में पांच वर्षों में 11 लाख पशुओं का बीमा