होम / Death on Stage : मंच पर प्रस्तुति देते कलाकार ने तोड़ दिया दम

Death on Stage : मंच पर प्रस्तुति देते कलाकार ने तोड़ दिया दम

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 8, 2022

इंडिया न्यूज, Jammu News (Death on Stage) : जम्मू के बिश्नाह क्षेत्र में एक दुखद समाचार सामने आया है। बता दें कि यहां एक युवा कलाकार योगेश गुप्ता (20) की मंच पर प्रस्तुति देने के दौरान मौत हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मंच पर गिरते ही एक पल तो लोगों को समझ ही नहीं आ पाया

जानकारी के अनुसार यहां गणेश उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान युवा कलाकार योगेश गुप्ता मां पार्वती के रूप में मंच पर प्रस्तुति दे रहा था कि इसी बीच वह गिर पड़ा है। मंच पर गिरते ही एक पल तो लोगों को समझ ही नहीं आ पाया कि आखिर ये प्रस्तुति का पार्ट है या रियल में ही गिरे हैं।

इस दौरान लगातार संगीत चलता रहा, लेकिन योगेश ने जब हिलना डुलना बिल्कुल ही बंद कर दिया तो साथी कलाकार और अन्य लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल मे भिजवाया जहां डॉक्टरों ने कलाकार को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने जानकारी दी कि योगेश की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है।

यह भी पढ़ें : Haryana Roadways Strike : प्रदेशभर में रोडवेज की हड़ताल, जानें क्या है कारण

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: