होम / Elvish Yadav Case : यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें, गुरुग्राम कोर्ट आज करेगी फैसला

Elvish Yadav Case : यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें, गुरुग्राम कोर्ट आज करेगी फैसला

• LAST UPDATED : March 28, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Elvish Yadav Case, चंडीगढ़ : सांप और सांपों के जहर की खरीद-फिरोख्त मामले में फंसे बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एल्विश को बीते दिनों यूपी पुलिस ने गुरूग्राम पुलिस को सौंप दिया था। वहीं आज ग़ुरूग्राम कोर्ट में उक्त मामले में बहस होगी। वहीं एलवीश के अधिवक्ता का कहना है कि आज एलवीश यादव का कोर्ट में पेश होना अनिवार्य नहीं है। वकील ही कोर्ट में जवाब देंगे।

बता दें कि सागर ठाकुर कि शिकायत पर गुरूग्राम में एलवीश यादव के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। मारपीट के इस मामले में बयान लेने के बाद गुरूग्राम पुलिस एल्विश को कोर्ट में पेश फिर करेगी। गुरुग्राम के ड्यूटी मजिस्ट्रेट अक्षय कुमार की कोर्ट में एल्विश यादव को पेश किया जाएगा।

बता दें कि सांप और सांपों के जहर की खरीद-फिरोख्त मामले में फंसे एल्विश यादव पिछले कई दिनों से जेल में था। शुक्रवार को  यूट्यूबर की जमानत पर NDPS की लोअर कोर्ट में सुनवाई हुई थी. कोर्ट से एल्विश को 50-50 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत मिली. उसे जमानत मिली तो उनके फैंस और परिवार के बीच जश्न का माहौल था। एल्विश यादव के कोबरा कांड केस की बात करें तो इस मामले में एडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें : Savitri Jindal Left Congress : देश की सबसे धनी महिला सावित्री जिंदल ने छोड़ी कांग्रेस

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox