होम / Cabinet Meeting: हरियाणा सिविल सचिवालय पहुँचे CM Saini, शुरू हुई कैबिनेट बैठक, जानिए मीटिंग का मकसद

Cabinet Meeting: हरियाणा सिविल सचिवालय पहुँचे CM Saini, शुरू हुई कैबिनेट बैठक, जानिए मीटिंग का मकसद

BY: • LAST UPDATED : December 28, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Meeting: हरियाणा सरकार इस समय एक्टिव है । वहीँ बैठकों का दौर भी लगातार जारी है। इस कड़ी में आज हरियाणा में कैबिनेट बैठक है जिसके चलते CM सैनी हरियाणा सिविल सचिवालय पहुँच चुके हैं। वहीँ हरियाणा की कैबिनेट बैठक भी शुरू हो गई है। आपको बता दें इस बैठक में मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री भी मौजूद रहेंगे। साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने वाली है।

  • कैबिनेट में रखे गए हैं 28 एजेंडे
  • लिया जाएगा एक अहम फैसला

Op Chautala Asthi Kalash Yatra : दूसरे दिन फरीदाबाद पहुंची अस्थि कलश यात्रा, हजारों समर्थक करेंगे श्रद्धांजलि अर्पित

कैबिनेट में रखे गए हैं 28 एजेंडे

वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें इस कैबिनेट बैठक में करीब 28 अजेंडे रखे गए हैं। वहीँ इस बैठक में हरियाणा संविदा कर्मचारी (सेवा सुरक्षा) अधिनियम, 2024 में संशोधन का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। इतना ही नहीं इस बैठक के दौरान हरियाणा सिविल सेवा संशोधन 2016 का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।

murder in canada: जब 21 दिन बाद शव पहुंचा घर, बेटे को देख कंपकंपा उठे परिजन, बहन ने सिर पर बांधा सेहरा

लिया जाएगा एक अहम फैसला

सबसे जरूरी बात ये है कि इस बैठक के दौरान बारह दिसंबर 1995 को आतंकियों का मुक़ाबला करते हुए बलिदान देने वाले पुलिस सब इंस्पेक्टर जय भगवान की पत्नी को पंचायत विभाग की ओर से 200 वर्ग गज का प्लॉट देने का फैसला भी लिया जाएगा। साथ ही अहम बात ये है कि हिंदी आंदोलन 1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों के लिए पेंशन योजना में संशोधन के संबंध में प्रस्ताव रखा जाएगा। वहीँ इस बैठक के बाद हरियाणा के लोगों को कई बड़ी सौगातें भी मिलने की संभावना है।

Haryana Nikay Chunav: निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, कांग्रेस की मांग को किया गया खारिज, हरियाणा में EVM से ही होंगे मतदान