India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Meeting: हरियाणा सरकार इस समय एक्टिव है । वहीँ बैठकों का दौर भी लगातार जारी है। इस कड़ी में आज हरियाणा में कैबिनेट बैठक है जिसके चलते CM सैनी हरियाणा सिविल सचिवालय पहुँच चुके हैं। वहीँ हरियाणा की कैबिनेट बैठक भी शुरू हो गई है। आपको बता दें इस बैठक में मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री भी मौजूद रहेंगे। साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने वाली है।
वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें इस कैबिनेट बैठक में करीब 28 अजेंडे रखे गए हैं। वहीँ इस बैठक में हरियाणा संविदा कर्मचारी (सेवा सुरक्षा) अधिनियम, 2024 में संशोधन का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। इतना ही नहीं इस बैठक के दौरान हरियाणा सिविल सेवा संशोधन 2016 का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।
सबसे जरूरी बात ये है कि इस बैठक के दौरान बारह दिसंबर 1995 को आतंकियों का मुक़ाबला करते हुए बलिदान देने वाले पुलिस सब इंस्पेक्टर जय भगवान की पत्नी को पंचायत विभाग की ओर से 200 वर्ग गज का प्लॉट देने का फैसला भी लिया जाएगा। साथ ही अहम बात ये है कि हिंदी आंदोलन 1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों के लिए पेंशन योजना में संशोधन के संबंध में प्रस्ताव रखा जाएगा। वहीँ इस बैठक के बाद हरियाणा के लोगों को कई बड़ी सौगातें भी मिलने की संभावना है।