India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shamsher Singh Gogi : हरियाणा विधान सभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस नेता जहां ईवीएम को दोषी मान रहे हैं, वहीं साथ में एक दूसरे पर हार के कारणों को थोपते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया जहां विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते नजर आ रहे हैं और पार्टी की गुटबाजी को नकारते हुए बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं कि गुटबाजी का प्रचार भाजपा कर रही है।इसी बीच पिछले कई दिनों से दीपक बाबरिया और उदयभान कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी के निशाने पर है।
पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कांग्रेस की हार पर कहा कि ईवीएम हार का एक फैक्टर हो सकता है, लेकिन मुझे लगता है हार का कारण संगठन ना होना और सीनियर नेताओं का आपसी तालमेल न होना है। उन्होंने कहा कि पार्टी के जो सीनियर नेता थे उनकी आपस में बात तक नहीं होती थी, जिस कारण लोगों में गलत संदेश गया और उस सन्देश को भाजपा ने पूरी तरह से भुनाने का काम किया। उससे जहां कांग्रेस पार्टी को बहुत नुकसान हुआ है, वहीं भाजपा ने उनका फायदा उठाया है। गोगी ने कहा कि अपने आप को बचाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष कुछ और कह रहे हैं और प्रदेश प्रभारी कुछ और कह रहे हैं।
शमशेर गोगी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जी ने कुछ और बयान दिया, जबकि बाबरिया जी इसका खंडन कर रहे हैं। गोगी ने कहा कि सबसे पहले इन दोनों की ही जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा पार्टी का इतना बड़ा नुकसान होने के बाद इनका ही तालमेल नहीं है तो बाकी लीडरों की क्या बात करें। इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि चुनाव के दौरान कांग्रेस कहां थी। उन्होंने कहा कि हार के बाद कार्यकर्ता निराशा जरूर है, लेकिन हताश नहीं है। वह दिल्ली की तरफ ताक रहे हैं कि कोई अच्छा फैसला हो ताकि पार्टी को नई लीडरशिप मिल सके।
India Alliance पर अनिल विज का तंज, बोले – पटरी ही खराब, बार-बार इंजन बदलने से इनकी गाड़ी नहीं चलेगी