होम / Deepender Attacks BJP : हरियाणा में जंगलराज, बढ़ते अपराध चिंता का विषय : दीपेन्द्र हुड्डा

Deepender Attacks BJP : हरियाणा में जंगलराज, बढ़ते अपराध चिंता का विषय : दीपेन्द्र हुड्डा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 30, 2024

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), Deepender Attacks BJP, चंडीगढ़ : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेश की जर्जर हो चुकी कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि हरियाणा में जंगलराज के हालात बन चुके हैं। आये दिन हो रही बड़ी आपराधिक घटनाओं से आम हरियाणावासी डर के साये में जी रहा है। हरियाणा अपराधियों की शरणस्थली बन गया है। उन्होंने कहा कि गोहाना की प्रसिद्ध मातू राम जलेबी वाले की दुकान पर बदमाशों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग और 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की वारदात भयावह और प्रदेश की जर्जर कानून-व्यवस्था का जीता-जागता उदाहरण है।

अपराधियों में क़ानून का भय खत्म

हरियाणा में लगातार बढ़ते अपराध चिंता का विषय है। ऐसा प्रतीत होता है अपराधियों में क़ानून का भय तो खत्म हो ही गया है, सरकार ने भी अपराधियों के आगे खुद को सरेंडर कर दिया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने हाल ही में जारी एनसीआरबी रिपोर्ट के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि देश में समग्र रूप से अपराध घटा है, लेकिन हरियाणा में अपराध तेजी से बढ़ा है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था लचर होने और बेरोजगारी में तेजी से बढ़ोत्तरी के कारण ही अपराध में वृद्धि हो रही है।

हत्या, रेप, चोरी, फिरौती, लूट और डकैती आम हरियाणवी की दिनचर्या का हिस्सा बन गए हैं। आंकड़े बताते हैं कि सरकार ने कानून-व्यवस्था का दिवालिया पीट दिया है। हरियाणा की कानून-व्यवस्था यूपी, बिहार से भी बदतर हालत में पहुंच गई है। अपराधी इस कदर बेखौफ हैं कि दिन-दहाड़े होने वाली वारदात के मामले में हरियाणा देश में दूसरे नंबर पर है।

हरियाणा छोड़ दें, अन्यथा बख्शे नहीं जाएंगे…

उन्होंने कहा कि हरियाणा में बढ़ते अपराध का कारण बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और नशाखोरी है। उन्होंने कहा कि 2005 में जब कांग्रेस की हुड्डा सरकार बनी तो मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपराधियों को ललकारते हुए कहा था कि या तो वे अपराध छोड़कर मुख्य धारा में आ जाएं या हरियाणा छोड़ दें, अन्यथा बख्शे नहीं जाएंगे।

हुड्डा सरकार के समय अपराधियों में क़ानून का खौफ था, आज लोग अपराध और अपराधियों से खौफजदा हैं। वर्तमान मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं हर व्यक्ति को सुरक्षा नहीं दे सकता। उन्होंने तो अपने कार्यकर्ताओं को लठ्ठ उठाने की सीख दे डाली और एक सभा में कहा ‘लट्ठ उठा लो, जेल जाने से मत डरो, नेता बनकर निकलोगे।’ जब प्रदेश का मुखिया ही ऐसी बयानबाजी कर रहा हो जिससे अपराधियों का हौसला बढ़े तो फिर अपराध कैसे रुकेंगे।

यह भी पढ़ें : Stir in Haryana Politics : नेताओं की पलटी से चुनाव से पहले बदलते चुनावी समीकरण

यह भी पढ़ें : Haryana CM Rohtak Village Visit : मनोहर लाल ने अपना पैतृक घर दान किया

यह भी पढ़ें : Condolence on MP Dharmbir Singh’s Father Demise : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सांसद धर्मबीर सिंह के पिता के निधन पर जताया शोक

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT