India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पंजाब के किसानों को दिल्ली जाने से रोके जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंजाब के किसान अपनी लंबित मांगों को लेकर 101 दिन का धरना देना चाहते हैं, लेकिन उन्हें रोका जाना बेहद निंदनीय है। वहीं दीपेंद्र ने सवाल उठाया कि रामलीला मैदान में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों को एक दिन की अनुमति मिलती है, फिर किसानों को यह अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है?
बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा रोहतक में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान आंदोलन समाप्त करवाते समय एमएसपी गारंटी कानून बनाने का लिखित वादा किया था, बावजूद इसके सरकार अपने वादे से मुकर रही है और सरकार के वादे को याद दिलाते हुए किसान अब एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं, जिसे सरकार को पूरा करना चाहिए। उन्होंने सरकार से इस मांग पर तुरंत कदम उठाने की अपील की।
हरियाणा के मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बयान पर, जिसमें कहा गया था कि आंदोलन करने वाले किसान हरियाणा के नहीं बल्कि पंजाब के हैं, इस बयान पर भी हुड्डा ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार कहती कुछ है और करती कुछ और। उन्होंने मुख्यमंत्री के उस वादे की भी याद दिलाई, जिसमें धान को 3100 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदने की बात कही गई थी। हुड्डा ने आरोप लगाया कि न तो धान की पूरी एमएसपी दी गई और न ही किसानों को समय पर खाद उपलब्ध करवाई गई।
वहीं दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन में सबसे ज्यादा भागीदारी हरियाणा के किसानों की रही। उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान भाजपा सरकार से नाराज हैं, और पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने किसानों के लिए जो किया है, वह सबके सामने है। हुड्डा ने किसानों के मुद्दों को गंभीरता से उठाते हुए कहा कि सरकार को वादे पूरे करने चाहिए और किसानों की मांगों पर ईमानदारी से ध्यान देना चाहिए।