होम / Deepender Spoke On Kangana’s Statement : कंगना को सोचना चाहिए यह बॉलीवुड नहीं देश की है सबसे बड़ी पंचायत

Deepender Spoke On Kangana’s Statement : कंगना को सोचना चाहिए यह बॉलीवुड नहीं देश की है सबसे बड़ी पंचायत

• LAST UPDATED : August 27, 2024
  • कंगना रनौत के किसानों पर दिए विवादित बयान को लेकर बोले दीपेन्द्र हुड्डा
  • लोस स्पीकर से कंगना रनौत मामले में संज्ञान लेने की कही बात
  • झज्जर के गांव बिरोहड़ में अमन सहरावत के स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे थे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deepender Spoke On Kangana’s Statement : किसानों के प्रति दिए गए एक विवादित बयान को लेकर फिर से सुर्खियां आई कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए सांसद दिपेन्द्र हुड्डा ने कहा है कि कंगना को यह सोचना चाहिए कि यह बॉलीवुड नहीं बल्कि देश की सबसे बड़ी पंचायत की वह सदस्य है और उन्हें सोच समझ कर ही अपने बयान देने चाहिए। इसके साथ ही दीपेन्द्र हुड्डा ने लोस अध्यक्ष ओम बिरला से भी कंगना रनौत के इस बयान को लेकर संज्ञान लेने की बात कही है।

दीपेन्द्र हुड्डा मंगलवार को झज्जर विस क्षेत्र के गांव बिरोहड़ में पेरिस ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत के स्वागत कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल के साथ भाग लेने पहुंचे थे। यहां स्वागत समारोह के दौरान ही मीडिया से बातचीत करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने जेजेपी और इनेलो दोनों ही पार्टियों को वोट काटू पार्टी बताने के साथ-साथ भाजपा की बी टीम बताया।

जो भाजपा कहती है वहीं निर्देश मानती है ये पार्टियां

उन्होंने कहा कि हरियाणा में विस चुनाव की तारीख बदलने की चिट्टी भाजपा ने चुनाव आयोग को लिखी थी। लेकिन उसके तुरन्त बाद जेजेपी और इनेलो ने भी इस परिपाटी पर चलते हुए चुनाव आयोग को चुनाव की तारीख बदलने की चिट्ठियां लिख ड़ाली। इससे साबित होता है कि या तो इन पार्टियों द्वारा लिए जाने वाले फैसले की चिट्ठियां भाजपा कार्यालय से टाईप होकर आती है या फिर जो भाजपा कहती है वहीं निर्देश यह पार्टियां मानती है।

इससे साबित होता है कि यह भाजपा की बी टीम बनकर काम कर रही है। दीपेन्द्र बोले कि पेरिस ओलम्पिक में देश को आधा दर्जन मेडल मिले है उनमें से पांच मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा लाए गए है। पहले ही ओलंपिक में कांस्य पदक देश के लिए लाकर अमन सहरावत ने प्रदेश और देश दोनों का नाम रोशन किया है।

  • कहा: जेजेपी और इनेलो को बताया वोट काटू पार्टी, सच्चाई जान चुके है लोग
  • भाजपा कार्यालय से टाईप होकर आती है इनेलो और जेजेपी की चिट्ठियां
  • दीपेन्द्र बोले,देश के आधा दर्जन मैडल में पांच मैडल हरियाणा से होना खुशी की बात
  • पहले ही ओलंपिक में कांस्य पदक लाकर अमन सहरावत ने बढ़ाया है देश का मान

प्रक्रिया चल रही है और समय पर कांग्रेस की टिकटें घोषित कर दी जाएंगी

इस मौके पर उन्होंने पूर्व सीएम चौ. दीपेन्द्र हुड्डा के शासनकाल में बनाई गई खेल नीतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब की खेल नीति से खिलाड़यों को वह सम्मान मिलता था जिसके की वह असली हकदार है। उन्होंने कहा कि खेल राजनीति से ऊपर होते है, लेकिन दुख है कि अब खेलों में भी राजनीति को घुसेड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश में सभी राज्यों के खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन राशियां लागू होनी चाहिए। हरियाणा विस चुनाव में कांग्रेस की टिकटों के समय को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रक्रिया चल रही है और समय पर कांग्रेस की टिकटें घोषित कर दी जाएंगी।

कांग्रेस हमेशा ही खिलाड़ियों के साथ रहीं

विनेश फौगट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस से चुनाव लड़ने के सवाल को टालते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही खिलाड़ियों के साथ रही है। इस मामले में जो पार्टी फैसला करेगी वहीं सभी को मान्य होगा।

स्वागत समारोह में उमड़े जन सैलाब से गदगद दिखाई दिए अमन सहरावत ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली सीमा से लेकर उनके गांव तक जिस तरह से लोगों ने उनका स्वागत किया है उस प्यार को देखकर उन्हें बहुत ही अच्छा लगा है। गुरूजी की मेहनत सफल हुई है। उन्होंने अपना अगला निशाना एशियन गेम्स और 2028 में होने वाले ओलंपिक को बताया। उन्होंने कहा कि देश के लिए गोल्ड मेडल लाने का सपना है और उसे वह पूरा करके ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि गोल्ड मेडल लाने के लिए वह और ज्यादा मेहनत करेंगे।

MP Kumari Selja : टॉप 100 में कोई शहर नहीं स्वच्छ, भारत मिशन के नाम पर सरकारी धन की कर दी सफाई : सैलजा 

Haryana Vidhan Sabha Election : भाजपा 30 अगस्त को कर सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट जारी