India News (इंडिया न्यूज), Deepender Singh Hooda, चंडीगढ़ : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बायतु (बाड़मेर) से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी के समर्थन में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के साथ चुनावी रैली को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाटाडू में उमड़े जनसैलाब के जोश व उत्साह ने कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी की विजय पर मुहर लगा दी है। ये जनसभा नहीं जीत का जश्न है।
दीपेन्द्र हुड्डा पिछले कई दिनों से राजस्थान में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में तूफ़ानी दौरा करके चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बायतु का फैसला केवल राजस्थान का नहीं, बल्कि आने वाले भविष्य पर बड़ा असर डालेगा। उन्होंने आरएलपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएलपी दूसरों के इशारे पर अपनों से लड़ती है। ऐसे लोग समाज का और राजस्थान का भला नहीं कर सकते।
दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इसका हिसाब-किताब इसी चुनाव में राजस्थान की जनता बराबर कर देगी। तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित राजस्थान से भी भाजपा के सफाये की खबर आ चुकी है। इतना ही नहीं, हरियाणा से भी एडवांस खबर आ रही है कि भाजपा सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है। इस दौरान हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज भी मौजूद रहे।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा के झूठे वायदों की याद दिलाते हुए कहा कि 2022 तक किसानों की दोगुनी आमदनी, हर साल 2 करोड़ नौकरी, 100 दिन में महंगाई कम, 100 दिन में काला धन लाकर हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख देने, हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज का सफर जैसे झूठे वादे किये गये। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 75 साल में इतना झूठ नहीं बोला गया जितना बीजेपी सरकार में बोला गया। 75 साल में देश की फौज में कभी कच्ची भर्ती नहीं हुई जैसी बीजेपी सरकार में हुई। 75 साल में पेट्रोल-डीजल इतना महंगा नहीं हुआ जितना इनकी सरकार में हुआ।
यह भी पढ़ें : CM Press Conference : मनोहर लाल ने की कई अहम मुद्दों पर चर्चा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Extra Marital Affair: करनाल की एक महिला ने अपने पति…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini: हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरकारी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rising Dengue Cases: हरियाणा में डेंगू के बढ़ते मामलों ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Threat Call To Farmer: हरियाणा के मतलौडा गांव के किसान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Pension: हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greenfield National Highway: जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे, जो हरियाणा में…