Others

दीपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे जंतर मंतर…जानिए क्यों

दिल्ली/

दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रही किसान संसद में  दीपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे है। दीपेंद्र सिंह  एक किसान के तौर पर किसान संसद में शामिल हुए।हुड्डा ने  किसान आंदोलन और किसानों की मांगो का समर्थन किया है।

 किसान संसद मे आधा दर्जन सांसद और पूर्व सांसद भी मौजूद रहे। दीपेंद्र हुड्डा इससे  पहले भी कई बार टीकरी, सिंघू, शाहजहांपुर और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान धरनों में समर्थन देने जा चुके हैं। दीपेंद्र हरियाणा के सभी टोल प्लाजा धरनों का दौरा भी कर चुके हैं।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts