India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dehradun Accident: देहरादून में हरियाणा के लोगों के साथ भयंकर सड़क हादसा हो गया। इस खबर को जानकर आपकी रूह कांप उठेगी। दरअसल, देहरादून के चकराता में देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। आपको जानकारी के लिए बता दें इस कार में हरियाणा के चार बच्चों समेत आठ लोग सवार थे। जैसे ही कार खाई में गिरी वैसी ही आस पास चीख पुकार मच गई। इस दौरान फौरन पुलिस को इस घटना की सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने SDRF की टीम को बुलाया और खाई में गिरे लोगों को निकलवाने का प्रयास किया।
जैसे ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची वैसे ही टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गई। उनका ये रेस्क्यू ऑपरेशन कामयाब रहा ओर सभी को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया। गनीमत ये रही कि किसी की भी जान नहीं गई। वहीं बताया जा रहा है कि सभी लोगों को चोट आई है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं SDRF की टीम की मेहनत के बाद सभी लोगों ने उनकी प्रशंसा की और उनके काम की सराहना भी की ।
Kaithal News : सड़क उद्घाटन पर सियासत..कांग्रेस और भाजपा नेताओं में छिड़ी जंग
रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एसडीआरएफ टीम एडिशनल उप निरीक्षक मनीष चौहान ने जानकारी दी कि घटना देर रात की है। यमुनानगर हरियाणा से आठ लोग अल्टो से चकराता पहुंचे थे। उनकी कार सड़क से करीब सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी। किसी ने वाहन गिरने की सूचना एसडीआरएफ को दी। टीम ने सभी को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद अब अस्पताल में मरीजों का उपचार चल रहा है। गनीमत ये रही कि किसी की भी जान नहीं गई।