होम / Anil Vij: ‘दिल्ली में भी भाजपा की होगी विजय’, क्या इस बार भी मंत्री अनिल विक के कहे हुए अल्फाज होंगे सच?

Anil Vij: ‘दिल्ली में भी भाजपा की होगी विजय’, क्या इस बार भी मंत्री अनिल विक के कहे हुए अल्फाज होंगे सच?

BY: • LAST UPDATED : January 8, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij: जैसा की आप सभी जानते हैं कि दिल्ली में विधानसभा चुनाक अब ज्यादा दूर नहीं है ऐसे में पक्ष विपक्ष के बीच अच्छी खासी बहस शुरू हो गई है। जहाँ एक तरफ दिल्ली में बीजेपी अपना परचम लहराने के लिए तैयार है तो वहीँ दूसरी तरफ भी आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता को बातों में लाने की पूरी कोशिश कर रही है। अब ऐसे में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एक और भविष्यवाणी कर डाली है। दरअसल, उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी की विजय होगी। इसके अलावा भी उन्होंने चुनाव को लेकर कई बातें कहीं हैं।

  • आगामी चुनाव को लेकर क्या बोले विज
  • एक बार फिर जीत का दावा

Hisar Village Kalod : बेटियां बेटों से कम नहीं, सात बेटियों ने पिता को दिया कंधा, गांव में पेश की मिसाल

आगामी चुनाव को लेकर क्या बोले विज

इसके अलावा दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर विज ने कहा कि, हरियाणा में हमने भारतीय जनता पार्टी की विजय पताका फहराकर शंखनाद कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि हमने अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा सारे देश के लिए छोड़ दिया है और यह जहां-जहां जाएगा सभी जगह भारतीय जनता पार्टी की विजय होगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राजनीति की दिशा बदल दी है और काम करने की राजनीति शुरू की है।

Haryana Marriages: शादियों को टूटने से बचाने के लिए महिला आयोग का बड़ा कदम, सरकार से कर दी ऐसी मांग जिसे जानकर रह जाएंगे हैरान

एक बार फिर जीत का दावा

विज ने जीत का दावा करते हुए कहा कि यहां के बाद महाराष्ट्र का चुनाव हुआ, वहां पर भारतीय जनता पार्टी की विजय हुई और अब दिल्ली के चुनाव होने जा रहे हैं दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी की विजय होगी, क्योंकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राजनीति की दिशा बदल दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने काम करने की राजनीति शुरू की है। उन्होंने कहा कि आज तक लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करके और झूठे- सच्चे वायदे करके तथा गरीबी हटाओ के नाम पर तीन-तीन चुनाव पार्टियां जीतती रही हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने काम करने की राजनीति शुरू की है और उसे जनता पसंद कर रही है। इसलिए दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव जीतेगी।

Nuh : ऐसा क्या क्राइम किया कि 4 सगे भाइयों को मिली 15 साल की कैद, पढ़िए पूरी खबर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT