Delhi School News
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली में वायु प्रदूषण दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर और स्कूली बच्चों की सेहत के चलते राजधानी में स्कूल लगातार बंद किए जा रहे हैं। लेकिन अब जबकि प्रदूषण के कारण स्थिति में सुधार हुआ है, दिल्ली सरकार का शिक्षा विभाग एक स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है।
इस संबंध में पर्यावरण मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है। मांग की गई है कि आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर तुरंत खोले जाएं। साथ ही 20 दिसंबर से प्राथमिक से पांचवीं कक्षा तक के स्कूल खोलने का प्रस्ताव किया गया है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने का प्रस्ताव दिया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्णय के बाद स्कूलों को फिर से खोलने के निर्देश जारी किए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने 20 दिसंबर से छठी से छठी कक्षा और प्राथमिक से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर खोलने का प्रस्ताव रखा है।
अनुकूल मौसम की वजह से दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा की हवा 152 एक्यूआई के साथ सबसे स्वच्छ दर्ज की गई। वायु मानक निकाय का अनुमान है कि 15 दिसंबर के बाद हवा की गुणवत्ता में और सुधार हो सकता है। यात्रा के मुताबिक हवा अभी भी खराब है।
नया साल आने से पहले ही हरियाणा के मौसम के मिजाज बदलते हुए नजर आ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…