होम / Delhivery IPO में भी आप कर सकेंगे निवेश

Delhivery IPO में भी आप कर सकेंगे निवेश

• LAST UPDATED : May 11, 2022

Delhivery IPO में भी आप कर सकेंगे निवेश

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
भारत में एलआईसी के आईपीओ (initial public offering) में निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। एलआईसी के आईपीओ के बाद नामी कंपनी के आईपीओ में भी निवेश करने का बड़ा मौका मिल गया है। इसमें भी निवेशक पैस लगा सकता है। जी हां, आज से एक और आईपीओ खुल चुका है जिसको खोलने वाली कंपनी का नाम है डेल्हीवरी। यह एक सप्लाई चेन की मशहूर कंपनी है। इसके आईपीओ में निवेशक 13 मई तक सब्सक्राइब्ड कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के शेयर 24 मई को बीएसई (BSE)और एनएसई (NSE) पर लिस्ट हो सकते हैं। Delhivery IPO

पहले ही दिन 2347 करोड़ कंपनी ने जुटाए

बता दें कि डेल्हीवरी लिमिटेड ने पहले ही दिन अपने एंकर निवेशकों से 2347 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी के आईपीओ का आकार 5235 करोड़ रुपए है। कंपनी ने एंकर निवेशकों के लिए 487 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 4.81 करोड़ शेयर जारी किए हैं।

प्राइस बैंड 462 रुपए से 487 रुपए

कंपनी ने आईपीओ के तहत शेयरों का प्राइस बैंड 462 से 487 रुपए तय किया है। इसके एक लॉट का साइज 30 शेयर निर्धारित है। कंपनी इस आईपीओ के मिले पैसों से स्केल ग्रोथ, आॅर्गेनिक व अधिग्रहण पर काम करेगी।

यह भी पढ़ें : विशाखापट्टनम में असानी के बीच समुद्र में आखिर क्या मिला, लोगों की उमड़ी भीड़

यह भी पढ़ें : देश में नहीं थम रहा कोरोना, आज इतने केस

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT