होम / Pandit Neki Ram : पं. नेकीराम की प्रतिमा के पास लगे पिल्लर व लाइटों के डैमेज करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

Pandit Neki Ram : पं. नेकीराम की प्रतिमा के पास लगे पिल्लर व लाइटों के डैमेज करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

• LAST UPDATED : December 17, 2022
  • भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ भिवानी द्वारा एसडीएम को लिखित में सौंपी शिकायत

इंडिया न्यूज, Haryana ( Pandit Neki Ram) भिवानी। महापुरूष व स्वतंत्रता सेनानी किसी एक जाति या धर्म के नहीं होते, वे सर्व समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत होते है तथा उनकी प्रतिमाएं युवा पीढ़ी के मन में देश भक्ति व देश के लिए कुछ कर गुजरने का जोश भरती है। महापुरूषों व स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा के प्लेटफॉर्म पर लगाए गए पिल्लरो व लाइटों को नुकसान पहुंचाना छोटी सोच का परिणाम है,जिनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Pandit Neki Ram

यह बात भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक दीपक अग्रवाल तौला ने स्थानीय घंटाघर चौक पर लगी महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा की प्रतिमा के प्लेटफॉर्म पर लगे पिल्लरो व लाइटों को तोडऩे वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कही। तौला ने बताया कि स्थानीय घंटाघर चौक पर स्थापित पंडित नेकीराम शर्मा की प्रतिमा के पास लगे पिल्लरों व उस पर लगी लाईटों को कुछ अज्ञात वाहनों व शरारती तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया, जिसकी शिकायत घंटाघर चौक के व्यापारियों ने लिखित व मौखिक तौर पर दी थी तथा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ आपके द्वार कार्यक्रम के तहत तुरंत प्रभाव से व्यापारियों की इस समस्या का निवारण करने हेतु एसडीएम के पास पहुंचे तथा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

तौला ने कहा कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरूषों ने देश को एकता व भाईचारे का संदेश दिया था तथा उनकी प्रतिमाएं उनके आदर्शो को आज भी जींवत रखने का काम करती है, लेकिन कुछ अज्ञात वाहनों व शरारती तत्वों द्वारा महापुरूषों के नाम पर बनाए चोकों को डैमेज करना समाज में फूट डालने का कार्य करता है, जिनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि प्रतिमा के पास लगे पिल्लरो व लाइटों को खंडित करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी व जल्द ही खंडित पिल्लरों व लाइटों को दुरूस्त करवाने का कार्य भी किया जाएगा।]

यह भी पढ़ें: Agriculture Minister JP Dalal : कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शनिवार को अपने निवास पर लगाया जनता दरबार

यह भी पढ़ें: Make crunchy chocolate on Christmas: क्रिसमस पर बनाने के लिए क्रंची चॉकलेट की रेसिपी

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox