होम / Haryana Murrah Bulls : हरियाणा के मुर्रा झोटों की देश-विदेश में डिमांड बढ़ी

Haryana Murrah Bulls : हरियाणा के मुर्रा झोटों की देश-विदेश में डिमांड बढ़ी

• LAST UPDATED : November 16, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Haryana Murrah Bulls, चंडीगढ़ : केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (सीआईआरबी) ने कम दूध उत्पादन क्षमता वाली  भैंस नस्लों की उत्पादन क्षमता को बेहतर बनाने के लिए नेपाल को 15 मुर्रा भैंस बैल उपहार में दिए हैं।

नेपाली भैंसों की एक स्तनपान की अधिकतम दूध क्षमता 1,500 लीटर से कम है और नेपाल को दी जाने वाली बैलों की माताओं की एक स्तनपान की दूध उत्पादन क्षमता 3,000 लीटर से अधिक है। नेपाल के पशुधन अधिकारियों ने मुर्रा भैंस बैलों को देखा और उन्हें लेने के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की। उन्होंने लिखित में दिया है कि वे इन सभी बैलों का उपयोग अपनी भैंस की नस्ल सुधारने के लिए करेंगे, न कि वध के लिए।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान डॉ. समझना कुमारी काफला, महानिदेशक एवं संयुक्त सचिव, पशुधन सेवा विभाग, ललितपुर; और डॉ. जगदीश पांडे, प्रमुख, राष्ट्रीय पशुधन प्रजनन कार्यालय, पोखरा सहित अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Haryana Roadways Strike Ends : 3 दौर की बैठक के बाद हरियाणा रोडवेज की हड़ताल खत्म, सरकार और यूनियन में बनी सहमति

यह भी पढ़ें : Accidents in Karnal : सड़क हादसों में बच्ची सहित 3 की मौत

यह भी पढ़ें : Etawah Train Fire Accident : वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एस-6 कोच में आग, 19 यात्री झुलसे

Tags: