India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dengu in Faridabad : फरीदाबाद में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जिले में अभी तक मलेरिया के 28 केस और डेंगू के 129 मामले सामने आए हैं। फरीदाबाद के सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने बढ़ते डेंगू और मलेरिया के मामलों को लेकर के जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी स्थिति सामान्य है, लेकिन चिंता होना लाजिमी है।
उन्होंने कहा सिविल अस्पताल की तरफ़ से रैपिड एक्शन टीम घर-घर जाकर लोगों को अवेयर करने के साथ साथ मच्छरों के लार्वा की जांच भी करती है।कहीं पर डेंगू के लार्वा मिलते हैं तो उन लोगों पर जुर्माना भी लगाया जाता है। इसीलिए लोगों को कहा जाता है कि अपने घरों में पानी इकट्ठा न होने दें।
अगर जानवरों या पक्षियों के लिए बर्तन बनाकर उसमें पानी रखना है तो उसे समय-समय पर बदलते रहना चाहिए। ज्यादा समय तक उसमें पानी ना रखें। क्योंकि अगर किसी जगह पर काफी समय से पानी इकट्ठा रह जाता है तो उसमें डेंगू के लार्वा पनप जाते हैं।
Ambala News : मजार तुड़वाने के लिए हिन्दू संगठनों ने ये दी चेतावनी- तो बाबरी की तरह…
इसलिए ऐसे स्थानों को साफ करते रहना चाहिए। सिविल सर्जन अशोक कुमार ने कहा जिले में चार टीम बनी हुई है जो अलग-अलग स्तर पर काम कर रही है। कॉरपोरेशन डिपार्टमेंट से भी टाइपअप किया हुआ है। जहां पर स्लम एरिया है वहां पर फाॅगिंग करवाई जाती है और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत विभाग द्वारा गांव में फॉगिंग करवाई जाती है।
डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि अगर किसी अस्पताल में कोई डेंगू का या मलेरिया का मरीज़ एडमिट है तो जांच रिपोर्ट रेट भी कोई ज्यादा नहीं ले सकता। जो सरकार द्वारा निर्धारित है रेट तय है, उतना ही लेना पड़ेगा। अगर किसी को प्लेटलेट्स की भी जरूरत पड़ती है तो सिविल अस्पताल से दी जाती है अगर सिविल अस्पताल में नहीं मिलती तो उन्हें बाहर से अरेंज करके सिविल अस्पताल द्वारा दी जाती है।
अस्पताल में बढ़ी सांस, अस्थमा के मरीजों की संख्या प्रदूषण से अभी राहत के आसार…
चौथा आरोपी हो चुका है भगौड़ा, सीआईए ने बरामद की थी 52.5 ग्राम हेरोइन India…
पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया मामला India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ICAR-IIWBR Karnal : नवंबर का महीना करीब आधा आने वाला है।…
एक एक्सईएन, एक सुपरवाइजर एवं दो टेक्नीशियन सहित चार आरोपी किए गिरफ्तार पुलिस कप्तान चंद्र…
कैथल में सिटी-बैंक सक्वेयर, मेडिकल कॉलेज, संस्कृत यूनिवर्सिटी, पीने के पानी व वार्डों में विकास…