होम / Dengue : प्रदेश के इस जिले में फिर बढ़े डेंगू और चिकनगुनिया के मामले, स्वास्थ्य विभाग हुआ चिंतित

Dengue : प्रदेश के इस जिले में फिर बढ़े डेंगू और चिकनगुनिया के मामले, स्वास्थ्य विभाग हुआ चिंतित

BY: • LAST UPDATED : October 11, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dengue : प्रदेश में गत वर्ष की इस बार भी डेंगू और मलेरिया के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। गत दिनों में जहां पानीपत में केस सामने आए वहीं अब यमुनानगर में भी डेंगू के 44 सामने आए। इतना ही नहीं मलेरिया के 2 मामले भी प्रकाश में आए। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जरूरी एहतियात के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कुछ भी हो डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता को और बढ़ा दिया है।

Dengue Update in Panchkula

Dengue : अधिकारियों का दिशा निर्देश

इस स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों ने आसपास के क्षेत्रों में जलभराव को रोकने और लोगों को जागरूक करने की दिशा में कदम उठाने की बात कही है। स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास है कि रोगों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जाए और सही समय पर कड़े कदम उठाए जाएं, ताकि इस बीमारी के प्रसार को आगे बढ़ने से रोका जा सके।

Haryana Election Result: हरियाणा चुनाव में हारी कांग्रेस पर…पार्टी समर्थक की कैसे हो गई बल्ले-बल्ले, जानें

9 वर्ष में साल 2021 में सबसे ज्यादा 11836 केस आए

साल 2015 में प्रदेश में कुल 9921 डेंगू के केस आए थे। वहीं साल 2016 में 2494 केस रिपोर्ट हुए। इसके बाद 2017 में 4550 और 2018 में नए मामलों में व्यापक स्तर पर कमी दर्ज की गई। इस साल बीमारी के कुल 1936 मामले रिपोर्ट हुए। फिर साल 2020 में 1377 केस कंफर्म हुए। इसके बाद साल 2021 में डेंगू के मामलों में कई गुना इजाफा हुआ है और एक साल की अवधि में 11836 मामले कंफर्म हुए। फिर अगले साल 2022 में 8996 नए केस आए। 2023 में अब तक 5189 मामले आ चुके हैं।

Gurugram Encroachment News : यहां चली जेसीबी, इतनी झुग्गियां और खोखों पर हुई कार्रवाई

Indian Railways : इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, एसी श्रेणी में ले जा सकेंगे सहायक