India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dengue in Panipat : बदल रहे मौसम के कारण हरियाणा में रोगियों की संख्या में भी इजाफा होता नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि कभी छांव हो जाती है तो कभी एकदम से धूप, कभी बारिश तो कभी गर्मी और कभी उमस। लगातार बदल रहे मौसम ने लोगों को बीमारियों से पूरी तरह से जकड़ दिया है। इसी कड़ी में सबसे बड़ा प्रकोप पानीपत में डेंगू का देखा जा रहा है।
जिले में अभी तक 23 मरीज डेंगू के मिल चुके हैं जोकि चिंता का विषय है। पिछले दिनों में यह आंकड़ा 13 पर था तो एक-दो दिनों के अंदर ही 10 नए मरीज और सामने आ गए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लारवे की जांच कर रही है।
डॉ. सुनील संदूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2300 घरों में लार्वा मिल चुका है और आगे भी जांच लगातार जारी है। जिले की सभी CHC और PHC में फॉगिंग करवाने के लिए दवा उपलब्ध करा दी गई है जिससे अब जल्द ही फॉगिंग शुरू कराई जाएगी। वहीं अगर इस समय ओपीडी की बात की जाए तो सिविल अस्पताल में प्रतिदिन 1000 से 1500 तक ओपीडी हो रही हैं। निजी अस्पताल भी मरीजों की भरमार है। सिर में दर्द, शरीर में दर्द और पैरों में जकडऩ जैसी बीमारियों को लेकर मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।