सोहना
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुग्राम फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी गांव में फ्लाई ओवर का उद्घाटन किया. आपको बता दें फ्लाईओवर की लंबाई करीब करीब 514 मीटर है और चौड़ाई 21 मीटर है. इस फ्लाईओवर का कार्य 2019 में शुरू किया गया था. आज उद्घाटन के बाद लोग भी खुश नजर आए. रोज के आने जाने वाले लोग ट्रैफिक की वजह से बहुत परेशान रहते थे, और इसीलिए फ्लाई ओवर की मांग भी की गई थी. जिसका आज डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उद्घाटन किया है।
उद्घाटन के बाद डिप्टी सीएम ने संबोधन में कोरोना महामारी से बचाव की बात की. उन्होंने कहा बढ़ते कोविड 19 को देखते हुए मंदिरों में नए रूल लागु किए जाएंगे. आज गुरुग्राम-फरीदाबाद सड़क पर बंधवाड़ी मोड़ पर नये बने फ्लाईओवर को जनता को समर्पित किया गया है. डिप्टी सीएम चौटाला ने कहा covid के दौरान भी हमारे विभाग ने रिकॉर्ड काम किया है. और नियमित समय पर इसे जनता के लिए उपलब्ध भी कराया गया. संबोधन समाप्त करते हुए उपमुख्यमंत्री ने सभी क्षेत्रवासियों को बहुत बहुत बधाई दी !