होम / उप-मुख्यमंत्री ने प्रदेश को दी होली की शुभकामनाएं, क्या दी सौगात ?

उप-मुख्यमंत्री ने प्रदेश को दी होली की शुभकामनाएं, क्या दी सौगात ?

BY: • LAST UPDATED : March 29, 2021

सिरसा

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं हैं. कोरोना के बाबजूद पिछले एक साल में 1921 किलोमीटर ग्रामीण सड़क योजना के तहत हुए निर्माण कार्य शुरू हुआ.पंजाब में विधायक के साथ हुई घटना की निंदा भी की.   उन्होंने बताया पंजाब सरकार की विफलता का परिणाम है ऐसी घटना. हरियाणा सरकार किसानों की फ़सलों को खरीदने के लिए पूरी तरह से तैयार है. तीन लाख बारदाना की मांग के अनुसार खरीद की गई है।

25 मंडियों के माध्यम से की जाएगी खरीद

6 फसलों की खरीद एमएसपी पर की जाएगी.हर जिले के मुख्यालयों पर 25 मंडियों के माध्यम से की जाएगी खरीद. आढ़तियों की ढ़ाई प्रतिशत दाम भी सुनिश्चित किए जाएंगे.जे फार्म जारी होने के बाद 48 घंटों में किसानों के खातों में राशि डाल दी जाएगी. 72 घंटे से ज्यादा देरी होने से किसानों को 9प्रतिशत ब्याज  लगेगा, सरकार ने किसानों को पहले से ज्यादा मजबूत करने का काम किया है।

किसान आंदोलन पर दुष्यंत चौटाला ने कहा शांतिपूर्ण आंदोलन करना सभी का हक है, कुछ राजनीतिक पार्टियां किसान आंदोलन की आड़ में भ्रम फैला रही हैं. प्रदेश के किसानों की पूरी फसल एमएसपी पर खरीद कर देंगे ऐसी पार्टियों को करारा जवाब भी देंगे. आम आदमी पार्टी की हरियाणा में किसान सभा को लेकर साधा निशाना और कहा पहले दिल्ली के किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीद करें, फिर हरियाणा के किसानों के बारे में बात करें।