होम / Deputy CM Dushyant Chautala Orders गोहाना के कई गांवों में दोबारा होगा फसल नुकसान का सर्वे

Deputy CM Dushyant Chautala Orders गोहाना के कई गांवों में दोबारा होगा फसल नुकसान का सर्वे

• LAST UPDATED : March 16, 2022

Deputy CM Dushyant Chautala Orders

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।

Deputy CM Dushyant Chautala Orders हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने बताया कि गोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांवों में भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसलों की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा, जो विधायक जगबीर मलिक व निर्मल रानी के साथ मौके पर कल जाकर मुआयना करेगी। यह आश्वासन हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज विधानसभा सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में दिया। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि उन्होंने गोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांवों गढ़ी हकीकत व रतनगढ़ का एक ही रिवेन्यू एस्टेट है जिसकी रबी 2021-22 की प्राथमिक रिपोर्ट में कुल 600 एकड़ में फसल खराब होना बताया गया है।

जलभराव के कारण इतने एकड़ में फसलों की बिजाई नहीं हो पाई

जलभराव के कारण 160 एकड़ में फसलों की बिजाई नहीं हो पाई। इसी प्रकार गांव बागडू में 400 एकड़ में फसल खराब हुई व 80 एकड़ में जलभराव के कारण फसलों की बिजाई नहीं हुई, गांव जाट माजरा में 160 एकड़ में फसल खराब हुई तथा 10 एकड़ में जलभराव के कारण बिजाई नहीं हो पाई तथा गांव हुल्लाहेड़ी में 80 एकड़ में फसलें खराब हुई व 10 एकड़ में जलभराव के कारण बिजाई नहीं हो पाई है।

Also Read: Holi Festival इको-फ्रेंडली व सेफ होली खेलें : डीजीपी हरियाणा

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox