India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana News: प्रदेश में हरियाणा सरकार के आदेशों के मुताबिक जनता दरबार लगाए जा रहे हैं। जिसके चलते अधिकारी गाँव गाँव में जाकर रात्रि प्रवास कर रहे हैं और लोगों की समस्यांए सुन रहे हैं। इसी के चलते डीसी अभिषेक मीणा और पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता ने गांव नाहड़ में रा़त्री प्रवास किया। इस दौरान अधिकारीयों ने ग्रामीणों के साथ गांव के विकास की योजना पर चर्चा की।साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनी। वहीँ अधिकारियों ने ग्रामवासियों को अलग अलग योजनाओं की जानकारी भी दी।
कोसली उपमंडल के गांव नाहड़ में उपायुक्त अभिषेक मीणा और पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने बुधवार को रात्रि प्रवास किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिसमे 66 शिकायतें आ आई, जिनमे से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया ।
Haryana Weather Update: हरियाणा में होगी झमाझम बारिश, बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की हेल्प डेस्क लगाई गईं। डीसी ने गांव में स्थित खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय, सब तहसील कार्यालय, राजकीय स्कूल, पुस्तकालय, स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया। तहसील में रजिस्ट्री इंटरवल से संबंधित लंबित मामलों पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने अधिकारियों को जल्द निपटारे के निर्देश दिए।
डीसी मीणा ने गांव में खेल सुविधाओं का जायजा लिया और खिलाड़ियों व विद्यार्थियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर ग्रामीण तक पहुंचाना प्राथमिकता है। युवाओं को नशे से बचाने के लिए विशेष सतर्कता बरतने की अपील की और कहा कि नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए।