होम / Deputy Speaker Krishna Middha की विधायकों से अपील – विधानसभा में मर्यादित भाषा का प्रयोग करें, ताकि सदन…

Deputy Speaker Krishna Middha की विधायकों से अपील – विधानसभा में मर्यादित भाषा का प्रयोग करें, ताकि सदन…

• LAST UPDATED : November 9, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deputy Speaker Krishna Middha : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने शनिवार को रोहतक में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए 13 नवंबर से हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है, को लेकर कहा कि प्रयास रहेगा कि मर्यादित और अनुशाषित रूप से विधानसभा चले। सभी विधायक भी विधानसभा में मर्यादित भाषा का प्रयोग करें, ताकि सदन बेहतर तरीके से चल पाए।

नए विधायकों को बात रखने के लिया दिया जाएगा पर्याप्त समय

कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि इस बार करीब 40 नए विधायक चुनकर आए हैं। उनको समय दिया जाएगा, क्योंकि समय को बढ़ाने की उनकी मांग है, ताकि वे अपनी विधानसभा की बात रख सके और इस पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्र की मांग रखें। पिछली भाजपा सरकार में भी पक्ष-विपक्ष दोनों विधायकों को उचित समय दिया गया। चाहे विधायक पक्ष का हो या विपक्ष का। सभी को सुना गया और सभी का समाधान देखा गया और जो काम रखे गए उन पर भी विशेष ध्यान दिया गया।

Deputy Speaker Krishna Middha : कांग्रेस पर तंज

विधानसभा डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने कांग्रेस पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि अब कांग्रेस का काम सिर्फ मंथन करना ही रह गया है। अगले 5 साल भी वह मंथन करती रह जाएगी, क्योंकि प्रदेश की जनता ने काम पर मोहर लगाकर सरकार बनाई है। मिड्ढा ने कहा कि विपक्ष का मजबूत होना अच्छी बात है, हमें और भी अच्छा अवसर मिलेगा।

Ekta Kapoor Met CM Nayab Saini : एकता कपूर ने सीएम नायब सिंह सैनी से की मुलाकात, सीएम ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के लिए दी बधाई 

Anil Vij Taunts Himachal CM : जो मुख्यमंत्री समोसे की रक्षा नहीं कर सकता, वह…जानिए और क्या कहा विज ने   

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT