होम / Ram Rahim On Fake Or Real Issue : हम पतले क्या हुए लोगों ने नकली कहना शुरू कर दिया : राम रहीम

Ram Rahim On Fake Or Real Issue : हम पतले क्या हुए लोगों ने नकली कहना शुरू कर दिया : राम रहीम

• LAST UPDATED : July 16, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (Dera Sacha Sauda Chief Ram Rahim On Fake Or Real Issue): डेरा सच्चा सौदा राम रहीम के असली या नकली होने की गूंज जब डेरामुखी को मालूम हुई तो डेरामुखी राम रहीम ने इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी।

उन्होंने सत्संग के दौरान अलग लहजे में कहा कि हम पतले क्या हुए लोगों ने नकली कहना ही शुरू कर दिया। ज्ञात रहे कि कुछ दिनों पहले अंबाला, चंडीगढ़ और पंचकूला के कुछ श्रद्धालुओं ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि रोहतक सुनारियां जेल से पेरौल पर आए राम रहीम नकली हैं।

असली का कहीं किडनैप किया जा चुका है। इस मामले में हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को लताड़ भी लगाई थी। बता दें कि इस समय राम रहीम इस वक्त उत्तर प्रदेश के बागपत आश्रम में है। (Dera Sacha Sauda Chief Ram Rahim On Fake Or Real Issue

Ram Rahim On Fake Or Real Issue

Ram Rahim On Fake Or Real Issue

याचिकाकर्ताओं ने आखिर क्या कहा था हाईकोर्ट में

याचिका में कुछ श्रद्धालुओं ने कहा था कि जेल से बाहर आए डेरा प्रमुख में काफी बदलाव देखे गए हैं। डेरा प्रमुख का कद 1 इंच बढ़ा हुआ है। अंगुलियों को देखें तो उनकी लंबाई और पैरों का साइज भी अधिक है। वीडियो में दिख रहा कि उसके चेहरे और हाथों में मास्किंग थी, जो बदल गई। वहीं उन्होंने कुछ पुरानी दोस्तों को भी नहीं पहचाना था। ये सभी कारण हैं कि वह नकली डेरा प्रमुख है।

हाईकोर्ट ने ऐसे लगाई थी लताड़

याचिकाकर्ता जब हाईकोर्ट में अपनी उक्त अपील लेकर पहुंचे तो हाईकोर्ट ने इस मामले में डेरा श्रद्धालुओं को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा था कि लगता है आपने कोई फिल्म देख ली है, लेकिन यह कोई फिल्म नहीं चल रही। हाईकोर्ट ऐसे केसों की सुनवाई के लिए नहीं है। पिटीशन दाखिल करते वक्त दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Coronavirus in India : भारत में आज फिर 20,044 केस आए

यह भी पढ़ें : Bundelkhand Expressway : प्रधानमंत्री आज करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण

यह भी पढ़ें : Booster Dose : हरियाणा में भी मुफ्त लगाई जाएगी बूस्टर डोज

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT