इंडिया न्यूज, Haryana News (Dera Sacha Sauda Chief Ram Rahim On Fake Or Real Issue): डेरा सच्चा सौदा राम रहीम के असली या नकली होने की गूंज जब डेरामुखी को मालूम हुई तो डेरामुखी राम रहीम ने इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी।
उन्होंने सत्संग के दौरान अलग लहजे में कहा कि हम पतले क्या हुए लोगों ने नकली कहना ही शुरू कर दिया। ज्ञात रहे कि कुछ दिनों पहले अंबाला, चंडीगढ़ और पंचकूला के कुछ श्रद्धालुओं ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि रोहतक सुनारियां जेल से पेरौल पर आए राम रहीम नकली हैं।
असली का कहीं किडनैप किया जा चुका है। इस मामले में हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को लताड़ भी लगाई थी। बता दें कि इस समय राम रहीम इस वक्त उत्तर प्रदेश के बागपत आश्रम में है। (Dera Sacha Sauda Chief Ram Rahim On Fake Or Real Issue
याचिका में कुछ श्रद्धालुओं ने कहा था कि जेल से बाहर आए डेरा प्रमुख में काफी बदलाव देखे गए हैं। डेरा प्रमुख का कद 1 इंच बढ़ा हुआ है। अंगुलियों को देखें तो उनकी लंबाई और पैरों का साइज भी अधिक है। वीडियो में दिख रहा कि उसके चेहरे और हाथों में मास्किंग थी, जो बदल गई। वहीं उन्होंने कुछ पुरानी दोस्तों को भी नहीं पहचाना था। ये सभी कारण हैं कि वह नकली डेरा प्रमुख है।
याचिकाकर्ता जब हाईकोर्ट में अपनी उक्त अपील लेकर पहुंचे तो हाईकोर्ट ने इस मामले में डेरा श्रद्धालुओं को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा था कि लगता है आपने कोई फिल्म देख ली है, लेकिन यह कोई फिल्म नहीं चल रही। हाईकोर्ट ऐसे केसों की सुनवाई के लिए नहीं है। पिटीशन दाखिल करते वक्त दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Coronavirus in India : भारत में आज फिर 20,044 केस आए
यह भी पढ़ें : Bundelkhand Expressway : प्रधानमंत्री आज करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण
यह भी पढ़ें : Booster Dose : हरियाणा में भी मुफ्त लगाई जाएगी बूस्टर डोज
फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए कर रही प्रयास India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abdul Rahman Makki : भारत के एक और मोस्ट वांटेड आतंकी…
प्रदेश में भाजपा के बन चुके 40 लाख से ज्यादा सदस्य : जेपी दलाल पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaisalmer Border : शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…
खेतों में खड़ी गेहूं व चने की फसल के लिए लाभदायक साबित होगी बारिश, पारा…