होम / Ambala Vaccine End: अंबाला के सरकारी अस्पताल में वैक्सीन की डोज खत्म होने से मायूस लोग लौटे घर

Ambala Vaccine End: अंबाला के सरकारी अस्पताल में वैक्सीन की डोज खत्म होने से मायूस लोग लौटे घर

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 22, 2021

अंबाला/अमन कपूर

Ambala Vaccine End: देशभर में वैक्सीन की कमी की खबरें अब गलियों की चर्चा बन गई है. ऐसे में एक तस्वीर अंबाला शहर के सिविल अस्पताल से सामने आयी हैं,  बता दें इन कठिन परिस्थितियों में  वैक्सीन लगवाने आए लोग हताश होकर बिना वैक्सीन लगवाए घर वापस जा रहे हैं. सिविल अस्पताल में पोस्टर लगाए गए हैं कि, कोवीशील्ड वैक्सीन की डोज खत्म हो चुकी है।

कोरोना वैक्सीन की कमी(Ambala Vaccine End)

कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरें पूरे देश से आ रही हैं, ऐसे में एक तस्वीर अंबाला शहर के सिविल अस्पताल से सामने आयी है, जिसमें पोस्टर लगाकर ये जानकारी दी जा रही है कि, अस्पताल में  कोवीशील्ड वैक्सीन की डोज खत्म हो चुकी है।

अस्पताल में वैक्सीन लगवाने आये लोगों को घर वापस भेजा जा रहा है, वैक्सीन लगवाने आए लोगों ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा कहा जा रहा है कि, अस्पताल में वैक्सीन की डोज खत्म हो गई है।

सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर जब वैक्सीन(Ambala Vaccine End)इंचार्ज से बात की गई,  तो उन्होंने बताया कि बीते दिन बुधवार को उनके पास  कोवीशील्ड वैक्सीन की डोज खत्म हो गयी थी,  जिसके बाद उन्होंने सीएमओ अंबाला को इसके बारे में जानकारी दे दी है।