होम / Harvinder Kalyan : वर्तमान दौर में मीडिया की भूमिका अहम, आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों पर जानें क्या बोले हरविंदर कल्याण

Harvinder Kalyan : वर्तमान दौर में मीडिया की भूमिका अहम, आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों पर जानें क्या बोले हरविंदर कल्याण

BY: • LAST UPDATED : January 13, 2025

संबंधित खबरें

  • आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी

प्रवीण वालिया- करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harvinder Kalyan : विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी का ध्येय राष्ट्रहित व लोकहित है। विधानपालिका, कार्यपालिका तथा न्यायपालिका इसी को ध्यान में रखते हुए कार्य करती है। लोकतांत्रिक व्यवस्था के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले मीडिया का भी लोकहित में अहम योगदान रहता है।

विधानपालिका और कार्यपालिका के कार्यो व निर्णयों को जनता के बीच ले जाने में मीडिया की बड़ी भूमिका है।  कल्याण आज स्थानीय कर्ण लेक पर मीडिया वेलबींग एसोसिएशन द्वारा आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियां विषय पर आयोजित संगोष्ठी व पत्रकारों को नि:शुल्क टर्म इंश्योरेंस व दुर्घटना बीमा पॉलिसी वितरण कार्यक्रम अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

Harvinder Kalyan : वर्तमान समय में मीडिया की भूमिका अहम

इस अवसर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, विधायक पवन खरखौदा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव प्रवीण अत्रे, पूर्व कुलपति डॉ. चतर सिंह तथा गुरु रमणीक महाराज विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में मीडिया वेलबींग एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी सहित संगठन के अन्य सदस्यों ने आए हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। एसोसिएशन द्वारा मुख्य अतिथि को मांग पत्र भी सौंपा गया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में मीडिया की भूमिका अहम है।

मीडिया हित में उठाई गई मांगों को पूरा करवाने के लिए प्रयास करूंगा

मीडिया सरकार और प्रशासन के कार्यों को जनता के बीच सूचना के तौर पर प्रस्तुत करता है। सीमित संसाधनों के बावजूद जनता की आवाज भी मीडिया उठाता है। दायरे में रहकर महत्त्वपूर्ण कार्य करने की जिम्मेवारी मीडिया के कंधों पर रहती है। उन्होंने कहा कि मीडिया वेलबींग एसोसिएशन द्वारा मीडिया हित में उठाई गई मांगों को पूरा करवाने के लिए प्रयास करूंगा। इस मौके पर विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते है। समाज की समस्याओं को सरकारों तक पहुंचाते हैं। मीडिया जनप्रतिनिधियों के कार्यो पर भी टिप्पणी रखता है।

मीडिया समाज को दिशा देने का काम करता

आज के दौर में मीडिया का कार्य चुनौतियों से भरा है। फिर भी मीडिया को अपना कार्य पूरी दक्षता के साथ करते हुए सकारात्मक पत्रकारिता करनी चाहिए, ताकि समाज को फायदा हो। उन्होंने मीडिया संगठन द्वारा उठाई गई मांगों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखकर पूरा करने का आश्वासन दिया। विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि मीडिया समाज को दिशा देने का काम करता है। मीडिया समाज सेवा के जिस संकल्प के साथ कार्य करता है, उसका कोई विकल्प नहीं है।
यह सब निस्वार्थ होता है। समाज को बदलने तथा अच्छाई व सच्चाई के मार्ग पर चलने वाले मीडिया की क्षमता अपार है। उन्होंने कहा कि वे पत्रकारों के हित में हर संभव मदद के लिए प्रयास करेंगे।

जनता के समस्याएं भी सरकार तक पहुंचाने में मीडिया का योगदान अहम

इस मौके पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव प्रवीण अत्रे ने कहा कि मीडिया सरकार और जनता के बीच कड़ी का काम करता है। सरकार जनहित में नीतियां बनाती है और नई-नई योजनाएं लागू करती है। मीडिया इन नीतियों को जनता तक पहुंचाती है, जिससे जनता इन योजनाओं का लाभ ले पाती है। जनता के समस्याएं भी सरकार तक पहुंचाने में मीडिया का योगदान अहम है।

इस महत्वपूर्ण कार्य में मीडिया का सामना कई बार असामाजिक तत्वों से भी हो जाता है। चुनौती भरे इस काम में मीडिया बंधुओं को मदद की अपेक्षा रहती है। वर्तमान सरकार ने पत्रकारों के हित में अनेक योजनाएं लागू की है। पत्रकारों को पेंशन इसी सरकार की देन है। गंभीर बीमारी के इलाज के लिए भी सरकार द्वारा मदद दी जाती है। हर जिला में मीडिया सेंटर भी वर्तमान सरकार की उपलब्धि है।

Haryana Government ने दूर की बेटियों और दिव्यांगजन की शादी की चिंता, सरकार दे रही आर्थिक सहायता, जानें कैसे और कौन उठा सकते है इस योजना का लाभ 

Faridabad News : ‘आखिर वो क्यों नहीं आए? कोई खुदा थोड़े ही हैं’…पुलिस कमिश्नर पर फूटा ‘मंत्री जी’ का गुस्सा, जानें क्या है मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Governor Bandaru Dattatreya ने प्रदेशवासियों को दी लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं, कहा – तिल प्रेम का और गुड़ मिठास का प्रतीक
CM Nayab Saini ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- नौकरियां बेचने वालों को जनता ने दिखाया आईना
Agniveer Air Recruitment : भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, अंतिम तिथि और प्रक्रिया जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर 
Ranbir Gangwa : गौशाला के वार्षिक समारोह में पहुंचे रणबीर गंगवा, कहा -गाय के गोबर से बनने वाली वाली खाद पर आधारित खेती करें, ताकि…जानें क्या बोले मंत्री 
National Voter’s Day की तैयारियों जोरों पर, स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को विभिन्न प्रतियोगिताएं करने के निर्देश, जानें क्या रहेगी ‘थीम’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT