India News Haryana (इंडिया न्यूज), Detective Staff Palwal : पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन द्वारा शराब तस्करी पर अंकुश एवं अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ बारे निर्देश जारी किए हुए हैं जिनकी पालना में डिटेक्टिव स्टाफ पलवल प्रभारी एस आई हनीश खान की टीम ने शराब तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए लाखों रुपए की कीमत की 14 पेटी (168 बोतल शराब अंग्रेजी) की बड़ी खेप सहित एक आरोपी तस्कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
डिटेक्टिव स्टाफ पलवल प्रभारी एस आई हनीश खान के मुताबिक स्टॉफ में तैनात हेड कांस्टेबल छोटू राम अपनी टीम के साथ थाना सदर पलवल अंतर्गत बराये गस्त पडताल क्राईम व अपराध की रोकथाम हेतू बामनीखेडा फ्लाईओवर पार नैशनल हाइवे 19 पर मौजूद था कि सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक गाडी स्विफ्ट डिजायर जिसमे अवैध शराब भरी हुई है जिसका चालक फरीदाबाद से पलवल-होडल होता हुआ भोपाल की तरफ जायेगा। टीम ने सूचना के आधार पर बिना किसी देरी के नाकाबंदी शुरू की।
जो कुछ ही देर में उक्त गाड़ी आती हुई दिखाई दी जिसको रूकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक ने नाकाबंदी से करीब 20-25 कदम दुरी पहले गाडी रोककर भागने लगा जिसे काबू किया गया जिसकी पहचान थॉमस वर्गिस पुत्र वर्गिस थॉमस निवासी काना कुन्ज थाना कोलार जिला भोपाल के रूप में हुई। गाड़ी में विभिन्न 14 पेटी (168 बोतल शराब अंग्रेजी) मिली। युवक बरामद शराब संदर्भ में वैध कागजात(बिल व पास) पेश ना कर सका। बरामद शराब व गाडी को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत सदर थाना में मामला दर्ज कर आरोपी को आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…
प्रत्येक सीट पर एक ही प्रत्याशी उतरे चुनावी मैदान में, सर्वसम्मति से हो विजयी :…