India News Haryana (इंडिया न्यूज), Heart Attack in Train : अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन में खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे कपूरथला के एक बुजुर्ग को अचानक से हार्ट अटैक आ गया। गनिमत रही कि उसकी जान को पास में बैठी लेडी डॉक्टर द्वारा बचा लिया गया। जी हां, ट्रेन में स्वामी प्रसाद को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद डिब्बे में हड़कंप मच गया। इस कारण उसकी सांसें लगातार थमती जा रही थीं कि डिब्बे में मौजूद एक महिला डॉक्टर ने तुरंत बुजुर्ग को सीपीआर देना शुरू कर दिया। जिस कारण उसकी जान बच पाई।
आपको जानकारी दे दें कि जैसे ही उक्त बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया तो तुरंत डॉक्टर ईशा ने 1 मिनट तक CPR दी जिससे कुछ ही सैकेंड में उनके शरीर में हरकत दिखाई दी। थोड़ी देर बाद स्वामी प्रसाद उठ गए जिसके बाद उन्हें हरियाणा के रेवाड़ी स्टेशन पर एंबुलेंस में बिठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है।
बता दें कि महिला डॉक्टर ईशा भी श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ बालाजी से दर्शन करके लौट रही थीं। इसी डिब्बे में ही स्वामी प्रसाद भी अपने परिवार के साथ खाटू श्याम के दर्शन करके लौट रहे थे। इस घटना के बाद ट्रेन में श्रद्धालुओं ने लेडी डॉक्टर को माता की चुनरी देकर जान बचाने के लिए सम्मानित किया और जमकर सराहना की।