होम / DG Health Dr Jaswant Singh Punia : पानीपत के सामान्य अस्पताल में डीजी हेल्थ डॉ जसवंत सिंह पुनिया ने किया औचक निरीक्षण

DG Health Dr Jaswant Singh Punia : पानीपत के सामान्य अस्पताल में डीजी हेल्थ डॉ जसवंत सिंह पुनिया ने किया औचक निरीक्षण

• LAST UPDATED : June 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), DG Health Dr Jaswant Singh Punia : डीजी हेल्थ डॉ जसवंत सिंह पुनिया ने पानीपत के सामान्य आपातकालीन वार्ड, आईसीयू वार्ड समेत लेबर वार्ड का निरीक्षण किया। डीजी हेल्थ के सामने सीएमओ जयंत आहूजा ने नर्सिंग स्टाफ की ट्रेनिंग डॉक्टरों की डिमांड समेत कई मांगे रखी। जसवंत पूनिया ने एक डायलिसिस के मरीज से फोन पर बातचीत कर पूछा कि वह यहां से चला क्यों गया। वहीं उन्होंने बताया कि उन्हें फोन करके कल अल्ट्रासाउंड के लिए बुलाया जाएगा।

DG Health Dr Jaswant Singh Punia : कैथ लैब सुविधा उपलब्ध करवाने का काम किया जाएगा

डीजी हेल्थ ने बताया कि यहां कैथ लैब और अन्य बीमारियों के लिए भी सुविधा उपलब्ध करवाने का काम किया जाएगा। शव गृह में फ्रीजर और लाइटिंग की समस्या को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में वह रिपोर्ट लेंगे। जसवंत पुनिया ने गर्भवती महिला से भी बात की। जसवंत पुनिया ने सांप के काटे हुए मरीज और एक जहर पिए हुए मरीज से भी बातचीत की। औचक निरीक्षण के मौके पर सामान्य अस्पताल के सीएमओ के साथ अस्पताल के डॉक्टर और उनका स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें : BJP Workers Meeting : विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता संकल्प के साथ हर बूथ की जीत को सुनिश्चित करें : फणीन्द्रनाथ शर्मा

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox