होम / DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 

DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 25, 2024

संबंधित खबरें

  • पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
  • सुशासन दिवस के अवसर पर डीजीपी उत्तम सेवा के 7 तथा 25 अन्य पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), DGP Haryana : सुशासन दिवस के अवसर पर आज पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित स्टेट एमरजैंसी रिस्पांस सेंटर में पुलिसकर्मियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान कपूर ने ड्यूटी के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। समारोह में डीजीपी उत्तम सेवा मेडल प्राप्त करने वाले 7 पुलिसकर्मियों तथा हरियाणा 112 के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 25 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।

DGP Haryana : टीम सूचना प्राप्ति के लगभग 7 मिनट के अंदर व्यक्ति की मदद के लिए पहुंच जाती

इस दौरान पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हरियाणा पुलिस की ईआरवी का रिस्पांस टाइम अब घटकर औसतन 6.52 मिनट तक पहुंच गया है, जिसका मतलब है कि हरियाणा पुलिस की टीम सूचना प्राप्ति के लगभग 7 मिनट के अंदर व्यक्ति की मदद के लिए पहुंच जाती है। उन्होंने समारोह में उपस्थित कम्युनिकेशन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पास हरियाणा 112 पर आने वाला प्रत्येक फोन महत्वपूर्ण है, क्योंकि लोग बहुत ज्यादा परेशानी में ही हमें फोन करते हैं, ऐसे में हमारे मन मस्तिष्क में केवल यही बात होनी चाहिए कि हमें व्यक्ति की सहायता करनी है।

किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर उससे पूछताछ अवश्य करें

उन्होंने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है, इसलिए हम सभी को अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभानी चाहिए। कपूर ने इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल पर तैनात पुलिसकर्मियों से कहा कि वे ड्यूटी के दौरान सड़कों पर अपनी मौजूदगी बढ़ाए। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर उससे पूछताछ अवश्य करें। इससे लोगों विशेषकर महिलाओं में सुरक्षा की भावना को बल मिलेगा। हरियाणा पुलिस द्वारा ईआरवी की संख्या बढ़ाने को लेकर भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया

उन्होंने समारोह में सभी पदक विजेताओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ह्यूमन राइट एंड लिटीगेशन अजय सिंघल, राज्य अपराध शाखा की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ममता सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था संजय कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आधुनिकीकरण एवं कल्याण अमिताभ सिंह ढिल्लो, सीआईडी प्रमुख सौरभ सिंह और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ईआरएसएस हरदीप दून उपस्थित थे।

Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित

Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT