India News (इंडिया न्यूज), DGP Strict on Illegal Liquor, चंडीगढ़ : हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर (Director General of Police Shatrujeet Kapoor) ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें निर्देश दिए कि वे प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री करने वाले खुर्दो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए इन्हें बंद करवाना सुनिश्चित करें। ऐसे मामलों में ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वे पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश के यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से हुई मृत्यु अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि सभी एक दिशा में प्रयास करें ताकि अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके। बैठक में पुलिस महानिदेशक ने शराब के वैध ठेकेदारों द्वारा अवैध शराब की बिक्री करने की घटना पर चिंता जताते हुए कहा क्योंकि शराब के ठेकों की चेकिंग करना आबकारी विभाग के अधिकार क्षेत्र में है, इसलिए सभी अधिकारी आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें ताकि शराब ठेकेदारों के साथ बैठक करके उन्हें आगाह किया जाए कि वे इस प्रकार की अवैध शराब की ब्रिकी न करें।
यह भी पढ़ें : Poisonous Liquor Deaths : हरियाणा में जहरीली शराब से इतने लोगों की हो चुकी मौत
साथ ही आबकारी अधिकारी शराब के ठेका और खुर्दों की मासिक जानकारी भी पुलिस को दें। उन्होंने पिछले 10 सालों में अवैध शराब का सेवन करने से होने वाली मृत्यु के सभी अभियोगों को चिन्हित अपराध में शामिल करने के निर्देश दिए ताकि इनका शीघ्र निपटारा करवाकर दोषियों को सजा दिलवाई जा सके। ऐसे मामलो में संलिप्त अपराधी ,जो वर्तमान में जेल से बाहर है, उन पर कडी निगरानी रख कर उनकी मौजूदा गतिविधियों का पता लगाया जाए । इसके साथ ही ऐसे अपराधी जो बार-2 इस प्रकार का अपराध करते है उनकी हिस्ट्री शीट खोली जाए।
कपूर ने पुलिस अधीक्षक यमुनानगर को आदेश दिये कि हाल ही में घटित ज़हरीली शराब की घटना की गहराई से जाँच की जाये एवं इसमें संलिप्त सभी दोषियों का पता लगाकर शीघ्र अति शीघ्र उन्हें गिरफतार किया जाये। इसी कड़ी में आज 11 नवंबर को हरियाणा के सभी जिलों में पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाकर शराब की अवैध ब्रिकी/खुर्दो के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिस दौरान पूरे प्रदेश में कुल 203 अभियोग अंकित करके 194 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया। इसके साथ ही 5521 बोतल देसी शराब , 48 बोतल अंग्रेज़ी शराब , 1440 लीटर लाहन तथा 183 बोतल कच्ची शराब बरामद की गई। बैठक में एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था ममता सिंह, आईजी कानून एवं व्यवस्था संजय सिंह सहित कई अन्य पुलिस अधिकारियों ने वीसी के माध्यम से भाग लिया।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Rape Case : राजस्थान में कांग्रेस सरकार का मतलब है ‘बलात्कारी बचाओ’: भाजपा
हरियाणा में जीत दर्ज करने के बाद cm नायब सिंह सैनी धन्यवाद दौरे पर हैं।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Constitution Day 2024 : संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित…
पंचकूला, हिसार, पानीपत, रेवा़ड़ी और करनाल समेत करीब आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में डेंगू…
हरियाणा के सिरसा से काले हिरण के शिकार को लेकर मामला गरमा गया है। दरअसल…
अक्सर ऐसा होता है दिल के मरीज खाने पीने में परहेज नहीं करते। ऐसे में…
पाक और अफगानिस्तान के बीच इस समय हिला डालने वाली जंग छिड़ी हुई है। दरअसल,…