होम / Dhanbad Judge Murder Case ऑटो चालक और साथी पर आरोप तय

Dhanbad Judge Murder Case ऑटो चालक और साथी पर आरोप तय

• LAST UPDATED : February 3, 2022

Dhanbad Judge Murder Case

इंडिया न्यूज, धनबाद।
Dhanbad Judge Murder Case झारखंड के धनबाद कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की हत्या मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-ककक ने आखिर आरोपी ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा के खिलाफ धारा हत्या और सबूत नष्ट करने के तहत अपराध करने के लिए आरोप तय कर दिए हैं। कोर्ट द्वारा अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 फरवरी को की जाएगी।

गत दिनों दो घंटे तक हुई थी पूछताछ (Dhanbad Judge Murder Case)

बता दें कि 31 जनवरी को धनबाद जेल में दोनों से दो घंटे तक लगातार पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी अपने बयानों को बार-बार बदल रहे थे।

कैसे की गई थी जज की हत्या Dhanbad Judge Murder Case

ज्ञात रहे कि 28 जुलाई की तारीख को जज उत्तम आनंद को उस समय एक ऑटो चालक ने अपने वाहन से कुचल दिया था जब वह मॉर्निंग वॉक पर थे। हत्या की एक फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसके कारण हत्या का एंगल सामने आया था। इस मामले को लेकर एसआईटी भी गठित की थी, पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए केस को सीबीआई को सौंप दिया था।

Also Read: Corona Virus Update Today 24 घंटों में 1008 मरीज जिंदगी की जग हारे, कुल केस 1,72,433 आए

Connect With Us: Twitter Facebook