होम / Dharma Buffalo : लग्ज़री घर से ज्यादा है इस भैंस की कीमत, सुंदरता के जीत चुकी कई खिताब; जानिए कितना देती है दूध

Dharma Buffalo : लग्ज़री घर से ज्यादा है इस भैंस की कीमत, सुंदरता के जीत चुकी कई खिताब; जानिए कितना देती है दूध

BY: • LAST UPDATED : October 2, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Dharma Buffalo, चंडीगढ़ : हरियाणा पशुपालन के क्षेत्र में काफी अव्वल राज्य हैं। यहां कई ऐसी भैंस हैं जिनकी कीमत कीमत लाखों में लग चुकी है। सरस्वती और रेशमा भैंस भी इन्हीं में शामिल है। वहीं आपको बता दें इन्ही में एक ऐसी भैंस है जिसकी कीमत भी इतनी ज्यादा जिससे जानकार आपके होश उड़ जायेंगे।

धर्मा नाम की भैंस

यहां भिवानी जूई गांव निवासी के पास धर्मा नाम की भैंस है। बता दें धर्मा की उम्र सिर्फ 3 साल है।  संजय ने अपनी इस भैंस को बच्चों की तरह पाला है। धर्मा अपने पहले ब्यांत से 15 लीटर दूध दे रही है। संजय के अलावा क्षेत्र के पशु चिकित्सक रितिक भी धर्मा की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। डॉ रितिक ने बताया कि धर्मा सुंदरता को लेकर भैंसों की रानी है।

यह भी पढ़ें : Haryana Politics on Elections : एक-दूसरे की सियासी तबीयत को नासाज बता रहे राजनीतिक दल, दिग्गज भी चर्चा में 

यह भी पढ़ें : Panipat Rape Incident : प्रदेश के डेरों में बिजली और सीसीटीवी की व्यवस्था जरूरी

यह भी पढ़ें : Congress state president Karnal Visit : आने वाले 2 चुनाव में हरियाणा से भाजपा का खात्मा होगा : उदयभान