होम / Cyber ​​City में नहीं चलेंगे डीजल ऑटो, जानें गुरुग्राम प्रशासन ने क्यों लिया ये फैसला 

Cyber ​​City में नहीं चलेंगे डीजल ऑटो, जानें गुरुग्राम प्रशासन ने क्यों लिया ये फैसला 

• LAST UPDATED : December 11, 2024

संबंधित खबरें

  • जिला उपायुक्त ने डीजल ऑटो बैन करने के दिए आदेश
  • 31 दिसंबर तक डीजल ऑटो पूर्ण रूप से होंगे बैन
  • सीक्यूएम के आदेशों की पालना के तहत डीसी ने डीजल ऑटो को इम्पाउंड करने के दिए निर्देश

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber ​​City : साइबर सिटी गुरुग्राम में जल्द ही सड़कों पर डीजल ऑटो दिखने बंद हो जाएंगे। शहर में डीजल ऑटो को बैन करने के लिए जिला उपायुक्त ने संबंधित विभाग के तमाम अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दे दिए है ताकि जल्द से जल्द गुरुग्राम की सड़कों पर डीजल ऑटो दिखने बंद हो जाए। गुरुग्राम में साल दर साल प्रदूषण का स्तर खराब होता जा रहा है जिसका एक मुख्य कारण शहर की सड़कों पर दौड़ने वाले डीजल ऑटो भी है।

Cyber ​​City : डीजल ऑटो को पूरी तरह बैन बंद करने के आदेश

गुरुग्राम में सड़कों से जाम की समस्या को कम करने और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए डीजल ऑटो को पूरी तरह से बैन करने का फैंसला लिया गया है। सीक्यूएम के आदेशों के बाद साल 2022 के जनवरी महीने से गुरुग्राम में डीजल ऑटो के रजिस्ट्रेशन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी और डीजल ऑटो को गुरुग्राम बंद करने के लिए 2 साल का समय भी दिया गया था ताकि ऑटो चालकों को सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो को लेना का समय मिल सके। आगामी 31 दिसंबर को ये समय पूरा होने वाला है इसलिए जिला प्रशासन द्वारा डीजल ऑटो को पूरी तरह बैन बंद करने के आदेश भी दे दिए गए है।

दूसरे जिले या शहर में ऑटो बेचने का विकल्प भी दिया गया

जिला उपायुक्त अजय कुमार की माने तो सीक्यूएम के आदेशों के बाद शहर में डीजल ऑटो बैन करते वक्त संबंधित विभाग के साथ साथ ऑटो यूनियन के मेंबर्स को भी बैठक में शामिल किया गया था | 31 दिसंबर तक शहर में डीजल ऑटो को बैन करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए गए है।

जिन भी ऑटो चालकों के पास डीजल ऑटो है वो एनओसी लेकर दूसरे जिले या शहर में ऑटो बेचने का विकल्प भी दिया गया। गुरुग्राम डीजल ऑटो जल्द से जल्द बैन हो सके इसके लिए डीजल ऑटो को इम्पाउंड करने के आदेश भी जिला प्रशासन द्वारा दिए गए है ताकि आदेशों को सख्ती से पालन किया जा सके और शहर की आबोहवा के साथ साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखा जा सके।

Shivraj Singh Chauhan : सिर्फ मध्य प्रदेश का ही नहीं, बल्कि हरियाणा का भी मामा हूं’..कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

National Human Rights Commission की कांफ्रेंस में बजा हरियाणा का डंका, हरियाणा मानव अधिकार आयोग के कार्यों की हुई सराहना

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT