होम / Digital Awareness : डिजिटल जागरूकता बढ़ाने के लिए 16 से 20 अक्तूबर तक वर्कशॉप का होगा आयोजन: एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा

Digital Awareness : डिजिटल जागरूकता बढ़ाने के लिए 16 से 20 अक्तूबर तक वर्कशॉप का होगा आयोजन: एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा

• LAST UPDATED : October 13, 2023
  • पटवारी, तहसीलदार, ग्राम सचिव, सरपंच, पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य, निगम और नगर पालिका पार्षद व सरकारी अधिकारी लेंगे हिस्सा
  • वर्कशॉप के संबंध में एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने ली अधिकारियों की बैठक

India News (इंडिया न्यूज), Digital Awareness, करनाल, 13 अक्तूबर:
डिजिटल जागरूकता बढ़ाने के मकसद से करनाल में 16 से 20 अक्तूबर तक एक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। इस वर्कशॉप में अलग-अलग दिन पटवारी, तहसीलदार, ग्राम सचिव, सरपंच, पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य, निगम और नगर पालिका पार्षद व सरकारी अधिकारी हिस्सा लेंगे। इसकी जानकारी शुक्रवार को एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने दी।

इस संबंध में एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अलग-अलग योजनाओं के लिए चलाए जा रहे पोर्टल के संबंध में डिजिटल जागरूकता पैदा करने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। यह वर्कशॉप कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित होगी।

एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि 16 अक्तूबर को वर्कशॉप के पहले दिन जिला के सभी तहसीलदार, पटवारी और ग्राम सचिव शामिल होंगे। 17 अक्तूबर को जिले की सभी पंचायतों के सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य शामिल होंगे। 18 अक्तूबर को नगर निगम के पार्षद, नगर पालिकाओं के पार्षद शामिल होंगे। 19 अक्तूबर को जन प्रतिनिधि व सरकारी अधिकारी वर्कशॉप में हिस्सा लेंगे। इसके अतिरिक्त 20 अक्तूबर को वर्कशॉप के अंतिम दिन स्कूल अध्यापक व वह छात्र जो परिवार पहचान पत्र में ग्राउंड पर वेरिफिकेशन के कार्य में लगे हुए हैं।

एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व, पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय व शिक्षा विभाग के अधिकारी समय से जिन लोगों ने वर्कशॉप में हिस्सा लेना है, उनका नाम, पद व मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाएं।

बैठक में डीआरओ श्याम लाल, डीडीपीओ राजबीर खुंडिया, डीआईओ महिपाल सिकरी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Strike of Asha workers : प्रदेश की 20 हज़ार आशा वर्करों की हड़ताल लगातार 67वें दिन भी जारी

यह भी पढ़ें : Haryana Weather Today: हरियाणा में फिर शुरू होगी झमाझम बरसात, जानिए कब से होगा मौसम में बदलाव