होम / Digvijay Chautala In Dabwali : दिग्विजय चौटाला का तीन दिवसीय दौरा, किसानों और क्षेत्रीय दलों पर ये दिए बयान, सरकार को किसानों की…

Digvijay Chautala In Dabwali : दिग्विजय चौटाला का तीन दिवसीय दौरा, किसानों और क्षेत्रीय दलों पर ये दिए बयान, सरकार को किसानों की…

• LAST UPDATED : December 19, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Digvijay Chautala In Dabwali : जननायक जनता पार्टी (जजपा) के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला आज सिरसा के डबवाली के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से संवाद करते हुए कहा, “मैं डबवाली हलके से हारा नहीं हू, बल्कि हारकर भी जीत गया हूं। मैंने यहां के लोगों का दिल जीता है और उनकी हमेशा सेवा करता रहूँगा।”

Digvijay Chautala In Dabwali : जजपा ने हमेशा कमेरे वर्ग और आमजन के हितों के लिए काम किया

दिग्विजय सिंह ने जजपा की नीति और विचारधारा को रेखांकित करते हुए कहा कि पार्टी ने हमेशा कमेरे वर्ग और आम जनता के हितों के लिए काम किया है। उन्होंने डबवाली के विधायक आदित्य चौटाला को हलके के लोगों की समस्याओं का समाधान करने की भी अपील की।

उन्होंने अपने भाई और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला के कार्यकाल को याद करते हुए कहा, “जब दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री थे, तब चंडीगढ़ में कार्यकर्ताओं और जनता की समस्याओं का समाधान होता था, लेकिन आज हरियाणा की जनता के पास चंडीगढ़ में अपनी आवाज उठाने वाला कोई प्रतिनिधि नहीं है।

MLA Shakti Rani Sharma ने सीएम के सामने रखी कालका हलके की मांगें, कहा-‘शायद ही ऐसा मुखिया पहले देखा होगा’…अब बुलेट ट्रेन की रफ्तार से होगा विकास 

किसानों की समस्याओं पर गंभीर रुख

वहीं दिग्विजय चौटाला ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का भी जिक्र करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिन से चल रहे इस अनशन पर सरकार की गंभीरता का अभाव चिंताजनक है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की ओर से अनशन पर बातचीत के निर्देश का समर्थन करते हुए किसानों की सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की।

CM Saini In Kalka : कालका हलके के विकास को ‘एक नई गति’ देगी ये रैली, सीएम सैनी ने किया नॉन स्टॉप विकास का वायदा 

सरकार किसानों की फसलें एमएसपी पर ही खरीदे

उन्होंने कहा, “किसानों की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदा जाना चाहिए। यह देश के अन्नदाताओं का अधिकार है।” वहीं दिग्विजय ने हरियाणा विधानसभा चुनाव और महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि क्षेत्रीय दलों को जनता ने अपेक्षित समर्थन नहीं दिया, जिसका खमियाजा हरियाणा और महाराष्ट्र दोनों में देखने को मिला। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, “ये दोनों दल जनता का भला नहीं कर सकते।”

Shamsher Singh Gogi : कांग्रेस अब चले हुए कारतूस को संदूक में…, जानिए अब पूर्व विधायक गोगी ने ऐसे किया कटाक्ष