India News Haryana (इंडिया न्यूज), Digvijay Chautala In Dabwali : जननायक जनता पार्टी (जजपा) के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला आज सिरसा के डबवाली के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से संवाद करते हुए कहा, “मैं डबवाली हलके से हारा नहीं हू, बल्कि हारकर भी जीत गया हूं। मैंने यहां के लोगों का दिल जीता है और उनकी हमेशा सेवा करता रहूँगा।”
दिग्विजय सिंह ने जजपा की नीति और विचारधारा को रेखांकित करते हुए कहा कि पार्टी ने हमेशा कमेरे वर्ग और आम जनता के हितों के लिए काम किया है। उन्होंने डबवाली के विधायक आदित्य चौटाला को हलके के लोगों की समस्याओं का समाधान करने की भी अपील की।
उन्होंने अपने भाई और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला के कार्यकाल को याद करते हुए कहा, “जब दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री थे, तब चंडीगढ़ में कार्यकर्ताओं और जनता की समस्याओं का समाधान होता था, लेकिन आज हरियाणा की जनता के पास चंडीगढ़ में अपनी आवाज उठाने वाला कोई प्रतिनिधि नहीं है।
वहीं दिग्विजय चौटाला ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का भी जिक्र करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिन से चल रहे इस अनशन पर सरकार की गंभीरता का अभाव चिंताजनक है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की ओर से अनशन पर बातचीत के निर्देश का समर्थन करते हुए किसानों की सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की।
उन्होंने कहा, “किसानों की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदा जाना चाहिए। यह देश के अन्नदाताओं का अधिकार है।” वहीं दिग्विजय ने हरियाणा विधानसभा चुनाव और महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि क्षेत्रीय दलों को जनता ने अपेक्षित समर्थन नहीं दिया, जिसका खमियाजा हरियाणा और महाराष्ट्र दोनों में देखने को मिला। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, “ये दोनों दल जनता का भला नहीं कर सकते।”
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident : हरियाणा के जिला करनाल में काछवा रोड…
लगातार क्राइम और स्केम के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन प्रशासन अब भी सोया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Air Pollution : दिल्ली और हरियाणा में प्रदूषण का…
किसान आंदोलन अब भी शांत नहीं हुआ है। लगातार किसानों को लेकर कोई न कोई…
अंबेडकर मामले को लेकर संसद में हंगामा देखने को मिल रहा है। लगातार कांग्रेस के…
मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान भी घायल हो गए India News Haryana (इंडिया…