होम / Digvijay Chautala Targets Nayab Saini : नायब सिंह सैनी खुद को…, जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कसा ऐसा तंज

Digvijay Chautala Targets Nayab Saini : नायब सिंह सैनी खुद को…, जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कसा ऐसा तंज

• LAST UPDATED : November 5, 2024
  • बोले- प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों को खाद तक नहीं करा पा रही उपलब्ध

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Digvijay Chautala Targets Nayab Saini : सिरसा में जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह पर कड़ा तंज कसा है। जी हां, दिग्विजय ने प्रदेश में डीएपी की किल्लत को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है। दिग्विजय ने कहा कि बीजेपी एक ओर तो सभी जगह यह कहती है कि वह किसान हितैषी है वहीं किसानों के बिजाई के सीजन में सरकार उन्हें डीएपी तक उपलब्ध नहीं करवा पर रही। यही भाजपा का असली चेहरा है जोकि सभी के सामने आ चुका है।

Digvijay Chautala Targets Nayab Saini : किसानों को पर्याप्त मात्रा डीएपी उपलब्ध कराए सरकार

उन्होंने कहा कि यदि इस समय किसानों को पर्याप्त मात्रा  डीएपी की जरूरत है। इसलिए उन्हें तुरंत उपलब्ध कराई जाए ताकि उसका व्यापक प्रभाव सरसों-गेहूं के उत्पादन पर न पड़े। उन्होंने कहा कि अगर किसान हितों को देखते हुए पहले ही इस पर विचार कर लिया होता तो किसान परेशान न होते और न ही उनको कतार में लगने की जरूरत होती। उन्होंने सीएम से आग्रह किया कि वे किसानों की स्थिति को देखते हुए जल्द पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध करवाएं।

Haryana Assembly Winter Session : जानिए इस तिथि को होने जा रहा है विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सबकी नजरें टिकीं

सीएम ने किया पलटवार- हरियाणा में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं

वहीं, नायब सैनी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में डीएपी खाद की कमी नहीं है। विपक्ष बिन वजह डीएपी के मुद्दे को लेकर नकारात्मक माहौल बना रहे हैं। सभी किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराई जा रही है। सीएम ने पुन: कहा कि डीएपी को लेकर एक ‘नैरेटिव’ बनाई गई है कि प्रदेश में इसकी कमी है। जबकि ऐसा कुछ नहीं।

Sexual Harassment: आईपीएस अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के आरोपों पर SIT ने शुरू की जांच, जानें मामले में अपडेट

Former MLA Naresh Yadav Death : नहीं रहे अटेली के पूर्व विधायक नरेश यादव, इस बीमारी से जूझ रहे थे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT