India News Haryana (इंडिया न्यूज), Diljit Dosanjh: किसी के लिए भी प्रधानमंत्री से मुलाकात करना बेहद खास होता है और ये अवसर भी किसी किसी को ही प्राप्त होता है। ऐसे में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को ये खास मौका मिला। जी हाँ, पंजाबी सिंगर और फिल्म अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने दो महीने के अपने ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ के ख़त्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। नए साल के मौके पर इन दोनों की मुलाक़ात हुई। इस दौरान दोसांझ ने एक वीडियो जारी कर इसे यादगार मुलाक़ात बताया। इतना ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की। इस दौरान पीएम मोदी ने दोसांझ से मुलाक़ात को ज़बरदस्त बताया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, पिछले साल 26 अक्टूबर को दिल्ली में शुरू हुआ दोसांझ का दिल लुमिनाटी टूर 31 दिसंबर को लुधियाना में खत्म हो गया है। जब से उनका ये टूर शुरू हुआ, तब से लगातार कई विवाद सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया में छाए रहे। यहाँ तक की कई जगहों पर उनके कॉन्सर्ट को रुकवाने की भी कोशिशें की गईं। वहीँ सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ की ओर से जारी वीडियो में वो फूलों के एक गुलदस्ते के साथ एंट्री करते नज़र आ रहे हैं।
मुलाकात करने गए दिलजीत ने पीएम मोदी को देखते ही सिर झुकाकर उन्हें नमस्कार किया। वहीँ दूसरी तरफ, पीएम मोदी भी ‘सत श्री अकाल’ कहते हुए सिंगर का स्वागत करते नज़र आए। इतना ही नहीं दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ”2025 की ज़बरदस्त शुरुआत. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से एक बेहद यादगार मुलाक़ात। इंस्टाग्राम पर डाले गए उनके वीडियो में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश भर में टूर के बाद भारत की महानता के बारे में बातें करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि जब उन्होंने पूरे देश में टूर किया तो पता चला कि ‘भारत महान’ क्यों कहा जाता है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : देर शाम को डिकाडला रोड पर एक सीड्स…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : पानीपत शहर की जगजीवन राम कॉलोनी स्थित…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Singh Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी…
श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा एवं अन्य संगठनों द्वारा किया गया स्वागत India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा की संस्कृति की दिव्यता और भव्यता को उजागर कर रहा युवा महोत्सव : गौरव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Six Year Old Girl Murdered : पंचकूला जिला के गांव…