होम / Treasuries And Accounts Department के महानिदेशक ने किया पानीपत जिला खजाना कार्यालय का औचक निरीक्षण

Treasuries And Accounts Department के महानिदेशक ने किया पानीपत जिला खजाना कार्यालय का औचक निरीक्षण

BY: • LAST UPDATED : July 30, 2024
  • महानिदेशक पंकज कुमार ने खजाना कार्यालय की पुरानी भवन की जर्जर हालत को देखते हुए कार्यालय के नए भवन के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजने को कहा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Treasuries And Accounts Department : खजाना एवं लेखा विभाग के महानिदेशक पंकज कुमार ने मंगलवार को जिला खजाना कार्यालय पानीपत का औचक निरीक्षण किया व जरूरी दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। महानिदेशक ने इस दौरान लघु सचिवालय के पंचम तल पर कमरा नंबर 521 में स्थित खजाना कार्यालय की स्थापना शाखा के साथ-साथ अन्य शाखाओं का भी विस्तार से निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के तहत एनपीएस तथा कार्यालय की अन्य शाखाओं का भी निरीक्षण किया।

Treasuries And Accounts Department : महानिदेशक साथ ही पुरानी तहसील परिसर में स्थित पेंशन शाखा व अन्य कक्ष से संबंधित रिकार्ड और पुलिस गार्द का भी निरीक्षण करने पहुंचे और हर चीज की गंभीरता से जांच की। उन्होंने खजाना कार्यालय की पुरानी तहसील परिसर में स्थित भवन की जर्जर हालत को देखते हुए कार्यालय के नए भवन के निर्माण हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नियम अनुसार उचित कार्रवाई करने का भी अधिकारियों को आश्वासन दिया। इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर पंकज, अनुभाग अधिकारी गुरमीत वर्मा खजाना अधिकारी हजारा सिंह साथ रहे।

यह भी पढ़ें : Former Sports Minister Anil Vij ने हरियाणा के शूटर मनु भाकर व सरबजोत सिंह को दी शुभकामनाएं 

यह भी पढ़ें : BJP Important Meeting : हरियाणा विधानसभा चुनाव व पीएम मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर होगी भाजपा की अहम बैठक 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT