इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Director Ratan Tiwari : मौसम के मिजाज किसान असमंजस में हैं कि कहीं रात में ठंड और दिन का गर्म तापमान फसल को प्रभावित न कर दे। लेकिन इस बारे में कृषि विशेषज्ञों का दावा है कि गेहूं की फसल के लिए अनुकूल मौसम है और बंपर पैदावार होने की भी उम्मीद है।
वहीं गेहूं एवं जो अनुसंधान संस्थान करनाल के निदेशक रतन तिवारी ने बताया कि किसानों को पीला रतुआ या अन्य किसी भी बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है। इस बार किसानों की फसल काफी अच्छी है और पीले रतुआ का समय निकल चुका है। दिसंबर या जनवरी के शुरुआती दिनों में देखने को मिलता है, लेकिन इस बार पीले रतुआ की कहीं से भी कोई शिकायत हमें नहीं मिली। बीमारी का समय जा चुका है। इस समय तापमान काफी अच्छा चल रहा है, जिससे गेहूं की फसल में बंपर पैदावार होगी।
उन्होंने बताया कि संस्थान के द्वारा ऐसी नई वैरायटी तैयार की जा रही है जो रोग प्रतिरोधी होती है और इसमें बीमारियों का आने का खतरा नाममात्र होता है, क्योंकि उनके ऊपर रिसर्च करके ही नए बीज तैयार किए जाते हैं और जो रोग प्रतिरोधी होती है। उन्होंने बताया कि नई वैरायटी dbw 327, dbw 371, 371 ऐसी सभी नई वैरायटी हैं, जिसमें किसी भी प्रकार के रोग और कीट लगने की आशंका बहुत ही कम होती है।
उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से मौसम चल रहा है उसे हिसाब से गेहूं की फसल के पैदावार काफी अच्छी निकालने के अनुमान लगाए जा रहे हैं, वहीं किसान भाइयों से भी उन्होंने अनुरोध किया है कि वह मौसम देखकर ही अपनी फसल में पानी लगाएं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर तापमान में थोड़ी वृद्धि होती है तो गेहूं में हल्की सिंचाई करें उसे गेहूं की पैदावार अच्छी होगी।