नूह/कासिम खान
दिव्यांगों की सहायता के लिए पुन्हाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक शिविर का आयोजन किया गया,दिव्यांग शिविर का आयोजन नूह के समग्र शिक्षा अभियान ने किया जिसमें कुल 163 छात्र शिविर का हिस्सा बने,जिसके मुख्यातिथि समग्र शिक्षा के प्रमुख अधिकारी डॉक्टर अब्दुल रहमान खान रहे,डॉ. रहमान खान ने सभी दिव्यांगों से मुलाकात की और अभिभावकों से हाल चाल भी लिया।
बता दें कि 5 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों और विद्यार्थियों के लिए समग्र शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से चिकित्सा आंकलन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नए मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए गए, पुराने रिन्यू किए गए, बस पास, रेल पास बनाए गए, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, दृष्टिहीनों हेतु चलन छड़ी, ब्रेल किट, मानसिक विमंद बच्चों के लिए क्रिया-कलाप किट, मानसिक आघात वाले बच्चों को विशेष कुर्सी के लिए आवेदन मांगे गए, और कान की मशीन, विशेष जूते, बैसाखी के साथ दिव्यांग बच्चों की अन्य आवश्यकताओं का माप लिया गया। डॉक्टर ए.आर. खान ने कहा कि दिव्यांग बालकों की डिशएबिलिटी नहीं बल्कि उनकी एबिलिटी देखनी चाहिए, दिव्यांग बालकों में विशेषता होती है, उन्होंने कहा कि आपके विद्यालय, परिवार, पड़ोस, गली-मोहल्ले, समाज, गांव या शहर में किसी दिव्यांग बच्चे को उक्त सुविधाओं की आवश्यकता है, तो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना से संपर्क कर सकते हैं, और दिव्यांगों की सहायता के लिए कभी भी मिल सकते हैं, सरकार ने दिव्यांगों के लिए विशेष तौर पर समग्र शिक्षा से शिविरों का आयोजन जिला स्तर पर और खंड स्तर पर किया है, जिसमें समस्त दिव्यांगजनों को सहायता प्रदान की जाती है।
इस शिविर में दिव्यांग बच्चों और विद्यार्थियों को सभी उपलब्ध निर्धारित सुविधाओं का लाभ दिया गया, शिविर में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को उनके विद्यालय या गांव से आने-जाने का किराया दिया गया और दोपहर के खाने का प्रबंध भी किया गया।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…