India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में अंदरूनी वाद विवाद छिड़ा हुआ है। पार्टी में अच्ची खासी कलह मची हुई है। दरअसल, हरियाणा कांग्रेस की दिग्गज नेता और सांसद कुमारी सैलजा पार्टी से खफा चल रही हैं । जिसके चलते उन्होंने चुनाव प्रचार से दूरी बना रखी है। जिसे लेकर विपक्षी पार्टियों में इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई हैं और अन्य पार्टी ुमारी शैलजा को ऑफर भी दे रही हैं। वहीं इस बीच हरियाणा से सटे पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का बयान सामने आया है। उन्होंने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए बयान दिया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुमारी शैलजा के नाराजगी के बीच अब अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का बयान सामने आ गया है। दरअसल,उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा कांग्रेस से नाराज नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी नेता में मतभेद हो सकते हैं। कांग्रेस पार्टी में किसी भी नेता में नाराजगी नहीं होती है। कांग्रेस में सब एकजुट है। उन्होंने उधारणदेते हुए कहा कि परिवार में भी मतभेद हो जाते हैं।
वहीं राजा वडिंग ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा है कि, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए ये भी कहा कि हरियाणा में बीजेपी की 18 से ज्यादा सीटें नहीं आएंगी। राजा वडिंग ने आगे कहा कि 18 दिन के बाद बीजेपी का हरियाणा में सूपड़ा साफ हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार विपक्षी ये दावा कर रहे थे कि जब कांग्रेस हरियाणा में ताबड़तोड़ प्रचार कर रही है। पार्टी के दिग्गज नेता जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। तो उस दौरान कुमारी अहिलजा वहां मौजूद क्यों नहीं दिखीं ।