India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana-PM Modi: हरियाणा में चुनाव के चलते प्रचार प्रसार की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही हैं । हर तरफ रेलियां और सभाएं लगाई जा रही हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा फोकस कुरुक्षेत्र पर है क्योंकि कुछ ही दिनों में यहां पीएम मोदी की रैली होने वाली है । आपको बता दें सनसिटी स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में गुरुवार की शाम विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई।
इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा के हरियाणा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की। इस बैठक में कई बड़े नेता शामिल रहे। जिसमे मुख्यमंत्री नायब सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, प्रदेश चुनाव प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया, प्रदेश सह चुनाव प्रभारी बिप्लव देव आदि शामिल रहे। इनकी ही मौजूदगी में चुनाव के प्रचार संबंधित गतिविधियों के बारे में मंथन किया गया। इस दौरान सर्वाधिक फोकस 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर रखा।
Haryana Crime: संदिग्ध परिस्थितियों में बेटी हुई लापता, मां को अपहरण का संदेह, जानें पूरी खबर
पीएम मोदी की सुरक्षा और रैली की सफलता को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन संबंधित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्हें इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि खासकर कुरुक्षेत्र के आसपास की विधानसभाओं से अधिक संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन को रैली में भागीदारी के लिए प्रेरित करा जाए। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई । आपको बता दें इसी क्रम में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार किए जा रहे मेनोफेस्टो पर भी चर्चा की गई।
पदाधिकारियों के साथ साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है । दरअसल,शीला बाईपास चौक से नए बसस्टैंड रोड पर भाजपा की ओर से मीडिया सेंटर खोला जाएगा। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नायब सिंह 13 सितंबर को इसका उद्घाटन करेंगे और इस मीडिया सेंटर के जरिए प्रदेश में समन्वय के साथ ही बीजेपी की रीति नीति का प्रचार प्रसार किया जाएगा। कुरुक्षेत्र के लोगों को पीएम मोदी जी की रैली का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है ।
Aaj Ka Rashifal 13 September 2024: हाथ लगेगी कामयाबी, आपके सपने होंगे साकार, पढ़िए दैनिक राशिफल