India News (इंडिया न्यूज), Haryana Cabinet Meeting Live, चंडीगढ़ : हरियाणा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सैनी की आज पहली कैबिनेट मीटिंग हुई जिसमें पोर्टफोलियो मिलने के बाद नायब मंत्रिमंडल के कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री शामिल हुए। कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम सैनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सभी विभाग के मंत्रियों को बधाई दी। सीएम नायब सैनी ने बताया कि गेहूं की खरीद भी शुरू होने वाली है और सरसों की खरीद भी 26 मार्च से शुरू होने वाली है। इस खरीद को लेकर किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए तो इसको लेकर भी चर्चा की गई है।
उन्होंने कहा कि 4 जून को आचार संहिता हटेगी और उसके बाद हमारी सरकार के पास 95 दिन हैं। इन दिनों के लिए सरकार ने रोडमैप तैयार कर लिया है, हमने कैसे आगे बढ़ना है, इसकी पूरी तैयारी कर ली है। वहीं अधिकारियों को मंडियों में पीने के पानी, बारदाना फसल उठान, आदि की व्यवस्था समय पर करने को कहा है।
मालूम रहे कि कल देर शाम को नए मंत्रिमंडल में सीएम समेत 14 कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को शामिल किया गया। इसमें 6 कैबिनेट मंत्री और 7 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शामिल हैं। इस कैबिनेट में सीएम सैनी महज ऐसे फैसले ले सकते हैं, जो आचार संहिता के दायरे में नहीं आएंगे।
यह भी पढ़ें : CM Saini Allocates Portfolios : नायब सिंह सैनी ने विभागों का किया बंटवारा, कंवर पाल को कृषि विभाग
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Government : हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी…
इनसे 89 अवैध देसी पिस्तौल, 60 जिंदा रौंद व 3 मैग्जीन बरामद की गई हत्या…
बैठक के दौरान ब्लॉक समिति के 7 वार्डों का समर्थन मिलने के बाद सोनिया केशव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Simran Singh Death : इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स…
सांसद कुमारी सैलजा ने निष्पक्ष जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र India News…
राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…