India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : हरियाणा में 15 दिन के विंटर वैकेशन यानी शीतकालीन छुट्टियों में जो प्राइवेट स्कूल खुले मिले, उनकी मान्यता रद्द की जाएगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। जिसमें उनसे ऐसे स्कूलों की रिपोर्ट मांगी जा रही है। शिक्षा विभाग ने 1 से 15 जनवरी तक प्रदेश में शीतकालीन छुट्टियां घोषित की हैं। यह आदेश सरकारी के साथ सभी प्राइवेट स्कूलों समेत नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों में लागू होंगे,लेकिन इसके बाद भी निजी स्कूल संचालक स्कूल खोले हुए है।
बापौली खंड में हरे कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल का स्टाफ कडाके की सर्दी के बीच गांव में गली-गली घूम कर घर-घर जाकर दाखिले के लिए सर्वे कर रहा है। अगर इस दौरान कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के ही गृह जिले में सरेआम शिक्षा विभाग के आदेशों की धज्जियां उठाई जा रही है। विभाग की और से सर्दी के दौरान स्टाफ को बुलाकर सर्वे कराए जाने का कोई भी विभागीय आदेश निजी स्कूलों का नहीं दिया गया है,लेकिन स्कूल संचालकों के हौसले बुलंद है।
1. किसी न किसी बहाने खोले जा रहे निजी स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक उनके पास रिपोर्ट पहुंची हैं कि किसी न किसी बहाने निजी स्कूल खोले जा रहे हैं। जिसमें स्कूल स्टाफ को भी बुलाया जा रहा है। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने 27 दिसंबर को शीतकालीन छुट्टियां घोषित की हैं।2. अप्रिय घटना का जिम्मेदार स्कूल होगा अगर शीतकालीन छुट्टियों के दौरान कोई स्कूल खोलता है तो उसके खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उस स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश भी की जा सकती है। किसी भी अप्रिय घटना के लिए स्कूल खुद जिम्मेदार होगा। इन आदेशों को सख्ती से लागू किया जाए।
इस विषय में स्कूल प्रधानाचार्य का कहना है कि स्कूल की वैसे तो छुट्टी है,लेकिन स्कूल छोड़ चुके बच्चों व अन्य कार्यों के लिए सर्वे कराया जा रहा है। आज उनका अंतिम दिन है।
इस विषय में खंड शिक्षा अधिकारी कृष्णा खत्री का कहना है कि जांच कर विभागीय आदेशों अनुसार कार्यवाही अमूल में लाई जाएगी।
Kumari Selja : स्मार्ट सिटी मिशन की समय सीमा जून में होगी समाप्त, 400 परियोजनाएं लक्ष्य से पिछड़ीं