India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh Crime News : नूंह में एक महिला द्वारा साजिश के तहत एक युवक की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा कि कुछ दिन पहले दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी और जिस धमकी को आरोपियों ने युवक की हत्या का सच साबित भी कर दी।
वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक की मां के बयान के आधार पर तीन महिलाओं समेत 9 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
जानकारी मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में मृतक वाजिद की मां ने बताया कि घर के सामने ऑटो खड़ा करने को लेकर पहले भी कई बार विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते वाजिद को जान से मारने की धमकी दी गई थी और 11 अक्टूबर की रात वाजिद को एक महिला ने फोन कर अपने घर बुलाया।
घर में बंद कर अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने कमरे का ताला लगा रखा था। पड़ोसियों की मदद से ताला तोड़ा गया, जिसके बाद वाजिद का शव कमरे में मिला। मृतक के गले में कपड़ा लपेटा हुआ था और शरीर पर चोट के निशान थे।
Narnaul Crime News : संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, मृतका के भाई ने लगाया हत्या का आरोप
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…