India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat News : हरियाणा के सोनीपत में शादी में रुपए फेंकने को लेकर विवाद हो गया और ये विवाद इतना बढ़ गया कि इसमें घोड़ी वाले ने अपने साथी के साथ मिलकर कई युवकों के साथ मारपीट की। साथ में युवकों की स्कॉर्पियो कार भी तोड़ दी। इस मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रोहतक पीजीआई रेफर किया है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गोहाना क्षेत्र के गांव बरोदा मोर के रहने वाले रोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके चाचा रमेश के लड़के विजय की शादी थी। वह अपने साथियों के साथ विजय की बारात में गांव गढी टिकौला सोनीपत आए थे। जिस समय हम डीजे पर नाच रहे थे, उसी समय घोड़ी वाला अपनी घोड़ी लेकर आगे आ रहा था। इसी दौरान पैसे फेंकने को लेकर घोड़ी वाले के साथ उसकी और उसके दोस्तों में कहासुनी हो गई थी।
रोहित ने बताया कि उसी समय बीच बचाव करके और समझाने के बाद विवाद खत्म हो गया था। इसके बाद रात को वे अपनी स्कॉर्पियो कार में बैठकर वापस अपने गांव बरोदा आ रहे थे। उसी समय घोड़ी वाला श्याम और इसके बेटे पवन निवासी टिकौला अपने साथियों के साथ आए और उनका रास्ता रोक लिया, जिसके बाद उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस मारपीट में रोहित का एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसको इलाज के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। इस मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले को लेकर थाना मुरथल के आईओ अनिल कुमार ने बताया कि मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।